Haryana Politics: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस और AAP पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1858484

Haryana Politics: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस और AAP पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात

Haryana Politics:  कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फोनकर तुरंत लोगों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.

Haryana Politics: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस और AAP पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात

Haryana Politics: आज भिवानी पहुंचे हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस व केजरीवाल पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि सत्ता पाने के लिए UPA ने INDIA नाम रखा है और केजरीवाल रंग बदलने में माहिर हैं. साथ ही कहा कि लोग मोदी को तीसरी बार पीएम बनाएंगे.

तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी
आपको बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फोनकर तुरंत लोगों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए. वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस व केजरीवाल पर निशाना साधा और तीसरी बार मोदी के पीएम बनने का दावा किया.

ये भी पढ़ें: Haryana News: इस वर्ष वैज्ञानिकों ने गेहूं की सात और जौ की एक वैराइटी का किया इजाद

 

SYL मुद्दे पर क्या बोले कृषि मंत्री
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सबसे पहले केजरीवाल व भगवंत मान द्वारा भिवानी में रैली कर हरियाणा में सरकार बनाने के दावे पर कहा कि केजरीवाल हरियाणा में SYL का पानी लाने के बजाय भगवंत मान को लाकर किसानों को चैलेंज कर उनके घाव पर नमक छिड़कने का काम करते हैं. वहीं केजरीवाल द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन की बजाय वन एजुकेशन की मांग पर जेपी दलाल ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नई शिक्षा नीति लाकर पहले ही वन एजुकेशन नीति लागू कर चुकी है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में कोई नया स्कूल या यूनिवर्सिटी नहीं बनाई. दिल्ली के बच्चे हायर एजुकेशन लेने हरियाणा आते हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि केजरीवाल कुर्सी पाने के लिए रंग बदलने में माहिर हैं.

तीसरी बार बनाएंगे PM
वहीं भाजपा व RSS द्वारा अब INDIA नाम लेने से बचने पर जेपी दलाल ने कहा कि हमें नाम लेने से बचने की कोई जरूरत नहीं है. पर UPA ने सत्ता हथियाने के लिए नाम बदला है. पर लोग अभी भी इसके इस शासन को नहीं भूले हैं, जिसमें रोज बम ब्लास्ट होते थे. बड़े बड़े घोटाले होते थे और देश बर्बादी की और जा रहा था. वहीं गैस सिलेंडर के दाम INDIA गठबंधन के दबाव में आकर कम करने को लेकर जेपी दलाल ने कहा कि सरकार किसी दबाव में नहीं. बल्कि पीएम मोदी ने हमेशा जन कल्याण के फैसले लिए हैं. कोरोना काल में मोदी के प्रबंधन को पूरी दुनिया ने देखा, जिससे देश के गरीब किसान व मजदूर को मोदी पर पूरा विश्वास है और वो मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे. अगले साल होने वाले चुनावों को लेकर देश व प्रदेश की राजधानी हर रोज नए मोड़ ले रही है. नेताओं की बयानबाजी, वार पलटवार व जीत के दावे जारी हैं. ऐसे में देखना होगा कि लोग इस बार किस पार्टी की नैया को पार लगाते हैं.

INPUT- Naveen Sharma

Trending news