Haryana Heatwave: भीषण गर्मी में भी हरियाणा के कई जिलों में खुले प्राइवेट स्कूल, छुट्टी के आदेश की उड़ाई धज्जियां: अनुराग ढांडा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2267763

Haryana Heatwave: भीषण गर्मी में भी हरियाणा के कई जिलों में खुले प्राइवेट स्कूल, छुट्टी के आदेश की उड़ाई धज्जियां: अनुराग ढांडा

Haryana Heatwave Alert: इस भीषण गर्मी में भी कई जिलों में प्राइवेट स्कूल संचालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. गर्मी के कारण जहां स्कूलों को छुट्टियां करने के आदेश दिए जा चुके हैं, फिर भी स्कूल संचालक मनमानी कर रहे हैं और बच्चों को जबरन स्कूलों में बुला रहे हैं. 

Haryana Heatwave: भीषण गर्मी में भी हरियाणा के कई जिलों में खुले प्राइवेट स्कूल, छुट्टी के आदेश की उड़ाई धज्जियां: अनुराग ढांडा

Haryana Heatwave Alert: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को लेकर नायब सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में नौतपा में तापमान 45 डिग्री से पार हो चुका है. इसके बावजूद भी कई जिलों में प्राइवेट स्कूल मनमानी कर रहे हैं. चरखी दादरी, कैथल, सोनीपत, फरीदाबाद और जींद समेत कई जिलों में स्कूल संचालक मनमानी कर रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में भी कई जिलों में प्राइवेट स्कूल संचालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. गर्मी के कारण जहां स्कूलों को छुट्टियां करने के आदेश दिए जा चुके हैं, फिर भी स्कूल संचालक मनमानी कर रहे हैं और बच्चों को जबरन स्कूलों में बुला रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Heatwave: हीटवेव से जानवरों का भी हाल हुआ बेहाल, चिड़ियाघर में किए गए खास इंतजाम

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. इसका असर सड़कों पर भी दिख रहा है. सुबह 8 बजते ही तेज धूप का एहसास होने लगता है. दोपहर होते-होते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. इससे नायब सरकार की विफलता का भी पता चलता है कि हरियाणा के कई जिलों में प्राइवेट स्कूलों में नन्हे बच्चों की पढ़ाई जारी है. नन्हे-नन्हे बच्चे को स्कूल से घर तक आने जाने में तेज धूप के कारण काफी परेशानी होती है. जिस कारण बच्चों को बुखार और उल्टी दस्त जैसी बीमारी का सामना करना पड़ रहा है. 

उन्होंने कहा इस कारण बच्चे भी भीषण गर्मी में स्कूल जाने को मजबूर हैं. नायब सरकार को ऐसे स्कूलों के प्रति कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. स्कूलों की मनमानी के कारण के बच्चे लगातार स्कूलों में जा रहे हैं, जबकि कई स्कूलों ने केवल 31 मई तक छुट्टियां की है. उन्होंने कहा कि 30 जून तक स्कूलों की छुट्टियां कर देनी चाहिए, ताकि कोई अनहोनी न हो.

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।