Haryana Rewari Accident: हरियाणा के रेवाड़ी में कार दुर्घटनी की खबर सामने आई है. इस कार दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 6 लोग घायल हुए हैं. रविवार रात की इस घटना इतनी भयानक थी कि एक कार पलट गई. वहीं, इस घटना से पहले रेवाड़ी में ही एक और बड़ी घटना हुई थी, जिसमें 5 लोगों की मौत हुई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार दुर्घटना में 6 की मौत
हरियाणा के रेवाड़ी में कार दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 6 लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए. रेवाड़ी में रविवार रात एक खड़ी कार गाड़ी से टकरा गई. पुलिस के मुताबिक ये हादसा मसानी गांव के सरकारी स्कूल के पास हुआ था. हादसा इतना जोरदार था कि हादसे में एक कार पलट गई. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना तब हुई, जब लोग खाटू श्याम से दिल्ली लौट रहे थे.


ये भी पढ़ें: JNU में 4 साल बाद होंगे छात्रसंघ चुनाव, इस तारीख को होगी वोटिंग, इस दिन आएंगे नतीजे


गाड़ी की बदल रहे थे स्टेपनी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खाटू श्याम से लौट रहे लोग कार की स्टेपनी बदल रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 औरतों और 2 अन्य लोगों की मौत हुई है. हादसे में जान गंवाने वालों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


इससे पहले भी हुई थी दुर्घटना
इस घटना से पहले भी रेवाड़ी में एक भयानक हादसा हुआ था. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान रोडवेज बस और कार की जोरदार टक्कर हुई थी. यह हादसा रेवाड़ी महेंद्रगढ़ रोड पर हुआ था. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. तभी यह घटना घटी. इस घटना में हरियाणा रोडवेज की बस और बलेनो कार की टक्कर हुई थी, जिसमें 5 लोगों की मौत हुई थी.