Haryana News: गांव की सफाई के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स, पुलिस ने नीचे उतारकर...
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2292076

Haryana News: गांव की सफाई के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स, पुलिस ने नीचे उतारकर...

Haryana News:  मोबाइल टावर पर चढ़े राजेश का कहना था कि गांव में साफ-सफाई न के बराबर है. गंदे पानी के लिए बनाया गया जोहड़ सफाई न होने की वजह से ओवरफ्लो हो चुका है. नाले का पानी सड़क पर आने-जाने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

Haryana News: गांव की सफाई के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स, पुलिस ने नीचे उतारकर...

Haryana News: सोनीपत के गांव मुकीमपुर में ग्रामीण व्यक्ति द्वारा टावर पर चढ़ने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी मोबाइल टावर पर चढ़ने के बाद ऊपर से कूद करआत्महत की धमकी दे रहा था. ग्रामीण राजेश गांव में प्रशासन द्वारा विकास कार्य की अनदेखी किए जाने से दुखी होकर मोबाइल टावर पर चढ़ा था.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस को जानकारी मिली थी कि सुबह के समय ग्रामीण राजेश मोबाइल टावर पर चढ़ गया है और वह नीचे नहीं उतर रहा है और ऊपर से कूदकर आत्महत्या की धमकी दे रहा है, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाकर समझाने का प्रयास किया. प्रशासन की तरफ से मौके पर पहुंचे डीपीओ जितेंद्र कुमार ने भी मौके पर उसे समझाने की कोशिश की. वह गांव में तालाब से गंदे पानी की निकासी की मांग कर रहा था जिसको लेकर वह बार-बार आत्महत्या करने की धमकी देता रहा. डीडीपीओ ने उसकी मांग पूरा करने का आश्वासन देकर उसे नीचे उतारा. नीचे उतरने के बाद भी उसने समस्या का समाधान नहीं होने पर आत्महत्या करने की धमकी दी. पुलिस ने आत्महत्या की कोशिश की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

ये भी पढ़ें: Bhiwani News: पेयजल की समस्या से सड़कों पर उतरे लोग, रोड जाम कर की नारेबाजी

गांव में साफ-सफाई की मांग
मोबाइल टावर पर चढ़े राजेश का कहना था कि गांव में साफ-सफाई न के बराबर है. गंदे पानी के लिए बनाया गया जोहड़ सफाई न होने की वजह से ओवरफ्लो हो चुका है. नाले का पानी सड़क पर आने-जाने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. मानसून आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, लेकिन अबतक इस समस्या की समाधान तो दूर उल्टे अनदेखी की जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजेश को जैसे-तैसे समझाया और टावर से नीचे उतारा फिर उसपर आत्महत्या की धमकी देने की वजह से एफआईआर दर्ज कर डाला.

Input- Sunil Kumar

Trending news