Haryana TGT 7471 पदों पर आज से आवेदन, ये छात्र नहीं कर सकेंगे अप्लाई
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1381168

Haryana TGT 7471 पदों पर आज से आवेदन, ये छात्र नहीं कर सकेंगे अप्लाई

हरियाणा में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने 7471 पदों पर भर्ती निकाली हैं. बता दें कि इसमें केवल HTET पास विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं. इस पर CTET पास विद्यार्थियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि...

Haryana TGT 7471 पदों पर आज से आवेदन, ये छात्र नहीं कर सकेंगे अप्लाई

Teacher Recruitment: हरियाणा में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए HSSC ने 7471 पदों पर आवेदन निकाले गए हैं. इसके लिए लिए आज से फॉर्म भरना शुरू हो रहे हैं, लेकिन इसमें वो विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे सकेंगे, जिन्होंने HTET पास नहीं किया है. इन विद्यार्थियों ने HSSC के चेयरमैन को पत्र लिखकर मांग की है कि HTET 2022 का पेपर देने वाले अभ्यर्थियों को प्रोविजनल फॉर्म भरने का मौका दिया जाओ या फिर CTET को HTET के बराबर करने का फैसला फिर से लें.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सरकारी टीचर के 7471 पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

दरअसल, हरियाणा सरकार ने 29 सितंबर 2021 को एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें PRT और TGT की पोस्ट के लिए HTET को CTET के बराबर कर दिया गया था. उस वजह से जिन विद्यार्थियों ने CTET पास कर लिया था. उन्होंने HTET का फॉर्म नहीं भरा, लेकिन अब सरकार ने एक साल बाद 19 सितंबर 2022 को एक नोटिस जारी करके CTET और HTET को समान मानने वाला फैसला वापस ले लिया गया है. वो भी 7471 पदों के नोटिफिकेशन आने से बस एक हफ्ता पहले. CTET पास कर चुके हजारों विद्यार्थी जो TGT भर्ती में फॉर्म भरने के लिए हफ्तेभर पहले तक योग्य थे, वो अब इसके बाद अयोग्य हो गए हैं. 

वैसे तो इस साल HTET का पेपर 12 और 13 नवंबर को होना है, लेकिन HSSC ने फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर रखी है, ऐसे में उनकी मांग है कि या तो HTET 2022 का पेपर देने वाले अभ्यर्थियों को प्रोविजनल फॉर्म भरने का मौका दिया जाए या फिर CTET को HTET के बराबर मानने वाला फैसला फिर लागू किया जाए.

हरियाणा सरकार द्वारा 29 सितंबर 2021 को एक सर्कुलर जारी किया गया था, जिसमें PRT और TGT की पोस्ट के लिए HTET को CTET के बराबर कर दिया गया था. उसकी वजह से जिन बच्चों का CTET उत्तीर्ण था. उन्होंने HTET TGT का फॉर्म नहीं भरा था, क्योंकि वो CTET होने की वजह से हरियाणा में TGT और PRT की पोस्ट के लिए एलिजिबल हो गए थे.

अब सरकार ने 19 सितांबर 2022 को एक नोटिस जारी किया. इसमें ये फैसला किया कि अब CTET HTET के बराबर नहीं होगी. वो भी TGT की भर्ती की घोषणा से बस एक हफ्ता पहले उसको वापिस लिया गया है, जिससे जो बच्चे TGT भर्ती में फॉर्म भरने के लिए योग्य थे वो इसके बाद अयोग्य हो गए.

इस साल HTET का पेपर भी होना है जो 12 और 13 नवंबर को होना है. जो छात्र इस वर्ष अपनी B.ed पूरी करेंगे और HTET में बैठेंगे उनको भी इस भर्ती का फॉर्म भरने का मौका नहीं दिया जा रहा है, क्योंकि HSSC द्वारा सभी छात्रों को योग्यता साबित करने के लिए भर्ती के फॉर्म भरने की आखिरी तिथि तक जो की 26 अक्टूबर 2022 तक का समय दिया गया है. इसकी वजह से HTET 2022 देने वाले बच्चे भी इस भर्ती के लिए अयोग्य हो गए हैं. सरकार अगर चाहे तो बच्चों को प्रोविजनल फॉर्म भरने का मौका दे सकती है, क्योंकि जब पिछली बार 2015 में भर्ती आई थी. उस समय बच्चों को जो भर्ती के वर्ष योग्य हुए थे. उनको HTET उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय तक प्रस्तुत करने का मौका दिया गया था, लेकिन इस भर्ती में सरकार ने ऐसा कोई मौका छात्रों को नहीं दिया है.

दोनों तरफ से देखें तो लाखों बच्चे भर्ती से पहले ही अयोग्य हो गए हैं. सरकार से हमारी यही मांग है कि HTET 2022 में जो होना है उसको इस भर्ती के लिए योग्य ठहराए और सभी बच्चें जो HTET 2022 का पेपर देंगे, उनको प्रोविजनल फॉर्म भरने का मौका प्रदान करें.

Trending news