Haryana Weather News: हरियाणा में शनिवार के दिन भी ओलावृष्टि हो सकती है. शुक्रवार को अचानक बदले मौसम की वजह से राज्य में किसानों का बड़ा नुकसान होने की आशंका है. वहीं, आज भी हरियाणा में तेज आंधी के साथ ओले पड़ सकते हैं.
Trending Photos
Haryana Weather Update: हरियाणा में शुक्रवार के दिन तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. राज्य के कई जिलों में देखते ही देखते बर्फ की चादर बिछ गई, लेकिन मुसिबत यहीं नहीं रुकने वाली है. शनिवार 30 मार्च के दिन भी हरियाणा का मौसम बिगड़ सकता है. शनिवार को भी यहां पर आंधी-बारिश परेशान कर सकती है.
वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम खराब
दरअसल, उत्तरी पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिस वजह से राजस्थान और हरियाणा के ऊपर एक कम दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है. इस वजह से शनिवार के दिन भी आंधी और बारिश की संभावनाएं बनी हुई है. ऐसे में हरियाणा, चंडीगढ़ के अलावा कई अन्य राज्यों में भी ओलावृष्टि की हो सकती है. ऐसे में अगर शनिवार के दिन भी ओलावृष्टि होती है तो ये किसानों के लिए काफी चिंताजनक विषय है.
शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि
हरियाणा में शुक्रवार के दिन आंधी और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी. हरियाणा के कई जिलों में इस दिन ओलावृष्टि की वजह से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा. खेतों में गेंहू की कटने को तैयार है, लेकिन ओलावृष्टि की वजह से फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है. ऐसे में किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई है.
दिल्ली का मौसम देखें: Delhi Weather Update: दिल्ली में आज आंधी के साथ हो सकती है बारिश, येलो अलर्ट जारी
किसानों की फसल पर असर
शुक्रवार के दिन हरियाणा के रेवाड़ी, मानेसर, गुरुग्राम, सोनीपत, पलवल इत्यादी जगहों पर आंधी और ओलावृष्टि हुई. इस वजह से किसानों के फसलों को काफी नुकसान हुआ. ऐसे में अगर शनिवार के दिन भी मौसम खराब होता है तो इसका असर फसलों पर पड़ने वाला है. हरियाणा में 1 अप्रैल से मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू होने वाली है. ऐसे में किसान फसल को लेकर मंडियों की तरफ रूख करने वाले थे, लेकिन इस बेमौसम बरसात की वजह से किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.