Haryana Rain: हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में शुरू हुई बारिश, फतेहाबाद में ओलावृष्टि
Haryana Rain: पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा के फतेहाबाद, पंचकूला सहित कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है, वहीं कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है.
Haryana Rain: मौसम विभाग ने Delhi-NCR, हरियाणा सहित आस-पास के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश के आसार जताए थे, जिसके बाद आज हरियाणा में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. फतेहाबाद, पंचकूला सहित कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है, वहीं कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है. बारिश की वजह से हरियाणा के लोगों को गर्मी से निजात मिला है, वहीं एक बार फिर किसानों को चेहरे पर मायूसी छा गई है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से हरियाणा के हिसार, जींद, कैथल, अंबाला, टोहाना, फतेहाबाद, पंचकूला, पानीपत, सिरसा सहित कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi-NCR Live News: राज्यसभा से निलंबन के खिलाफ AAP नेता राघव चड्ढा की याचिका पर आज SC करेगा सुनवाई
फतेहाबाद और पंचकूला में शुरू हुई बारिश
फतेहाबाद और पंचकूला में सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है. फतेहाबाद के कुछ गांवों में ओलावृष्टि भी हुई है, जिसकी वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है.
अब तक नहीं हुई धान की कटाई
हरियाणा के फतेहाबाद सहित कई जिलों में अब तक धान की कटाई नहीं हो पाई है, जिसकी वजह से किसानों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं. बारिश और ओलावृष्टि की वजह से खेत में पककर तैयार फसल खराब हो सकती है. हालांकि, मौसम विभाग की तरफ से 15 और 16 अक्टूबर का अलर्ट जारी किया गया है, इसके बाद मौसम साफ रहने की संभावना है.
बारिश की वजह
पहाड़ों पर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने की वजह से पंजाब और राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बन रहा है. इन दोनों वेदर सिस्टम का असर पंजाब और हरियाणा पर भी देखने को मिलेगा. दिल्ली में भी इसकी वजह से बादल व बारिश हो सकती है. बारिश बहुत अधिक तेज तो नहीं होगी, लेकिन इससे तापमान में कमी आएगी. का सक्रिय होना है. पंजाब और राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बन रहा है.
प्रदूषण में इजाफा
ठंड की दस्तक के साथ ही राजधानी दिल्ली में प्रदूषण भी बढ़ने लगा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार सुबह दिल्ली का औसत AQI 180 दर्ज किया गया, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है. वहीं नोएडा का AQI- 204 और गाजियाबाद का AQI-229 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है.