Haryana News: परीक्षा के सफल संचालन के लिए शिक्षा बोर्ड प्रांगण में आयोजित किया गया हवन
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 के सफल संचालन के लिए शिक्षा बोर्ड प्रांगण में आज हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव, सचिव ज्योति मित्तल व कार्याधिकारी विपिन कुमार, ह.प्र.से. एवं सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने आहुति अर्पित की.
Haryana News: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 के सफल संचालन के लिए शिक्षा बोर्ड प्रांगण में आज हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव, सचिव ज्योति मित्तल व कार्याधिकारी विपिन कुमार, ह.प्र.से. एवं सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने आहुति अर्पित की. हवन यज्ञ का उद्देश्य परीक्षा हेतु सकारात्मकता का वातावरण बनाए रखना व सभी का पूर्ण सहयोग प्राप्त करना है. डॉ. वी.पी.यादव ने बताया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी एचटेट का निर्विघ्न, सुव्यवस्थित संचालन करने, विश्वसनीयता व पवित्रता बरकरार रखने के लिए ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक अपनी-अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि सभी को ड्यूटियां समझा दी गई हैं तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं. अगर किसी को कोई परेशानी आ रही हो तो दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ लें तथा समय रहते अपने संदेह दूर कर लें, जिससे ड्यूटी में कोई दिक्कत न आए.
उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा केंद्र पर नियुक्त स्टॉफ, केंद्र अधीक्षक, पर्यवेक्षक अमला अथवा परीक्षा के लिए किसी भी अन्य ड्यूटी पर नियुक्त व्यक्ति की परीक्षा संचालन में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है अथवा परीक्षा की पवित्रता भंग करने मे संलिप्तता पाई जाती है जो उनके खिलाफ भी शून्य सहनशीलता की नीति के तहत सख्ती से विभागीय कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रदेशभर के सभी परीक्षा केन्द्रों परप्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी परीक्षा देंगे, जिसकी लाईव मॉनिटरिंग बोर्ड में स्थापित हाईटेक कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर के माध्यम से की जाएगी. यदि अभ्यर्थी की नकल में संलिप्तता पाई जाती है तो तुरन्त प्रभाव से ऑनलाइन केस दर्ज किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि 02 दिसम्बर को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा 260 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित करवाई जाएगी, जिसका समय सायंकालीन सत्र में 3:00 से 5:30 बजे तक तथा 03 दिसम्बर को लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा 408 परीक्षा केन्द्रों पर प्रात:कालीन सत्र में 10:00 से 12:30 बजे तक एवं लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा 188 परीक्षा केन्द्रों पर सायंकालीन सत्र में 3:00 से 5:30 बजे तक संचालित करवाई जाएगी. अभ्यर्थी को परीक्षा के समय से पहले परीक्षा केन्द्र छोड़ने की अनुमति नहीं होगी. बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षार्थी इस बारे विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) का प्रिन्ट रंगीन फोटो के साथ लिया जाना है तथा वैसी ही रंगीन फोटो जोकि ऑनलाईन फार्म के दौरान प्रयोग में लाई गई थी, प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर वैसी ही रंगीन फोटो राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर केंद्र पर जमा करवाना आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि परीक्षा के नकल-विहीन एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए 172 प्रभावशाली उड़नदस्तों का गठन किया गया है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक बोर्ड कर्मचारी/प्रतिनिधि एवं उपायुक्त द्वारा नामजद एक-एक प्रशासनिक/राजपत्रित अधिकारी को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर बाह्य हस्तक्षेप रोकने के लिए परीक्षा शुरू होने से तीन घण्टे पहले पर्याप्त पुलिस का प्रबन्ध तथा धारा-144 पूर्णतया: लागू रहेगी व परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र के आस-पास फोटो स्टेट की दुकानें बन्द रहेंगी. उन्होंने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशभर में स्थापित सभी परीक्षा केंद्रों पर कैमरामैन, जैमरमैन, बॉयोमैट्रिक, फ्रिस्किंग व सीसीटीवी प्रतिनिधियों को बोर्ड द्वारा पहचान-पत्र जारी किए गए हैं. इन पहचान-पत्रों पर उनके जिला फर्म प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर उपरांत इन सभी पर केंद्र अधीक्षक द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित किए जाने जरूरी हैं.
INPUT- Naveen Sharma