Delhi AIIMS News: एम्स-दिल्ली ने स्वास्थ्य एम्स स्मार्ट कार्ड लॉन्च किया है. एम्स-दिल्ली में अप्रैल से कोई नकद भुगतान नहीं होगा. स्मार्ट कार्ड के दायरे में आएंगे सभी विभाग.
Trending Photos
Delhi AIIMS News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के कुछ विभागों में प्रायोगिक आधार पर शुरू किया गया है. एम्स स्मार्ट कार्ड सभी प्रकार के भुगतानों को सक्षम करने के लिए 31 मार्च तक सभी अनुभागों में शुरू किया जाएगा. एम्स की तरफ से बुधवार को यह जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें: Fatehabad News: इस दिन हरियाणा के लोगों को अयोध्या लेकर जाएंगे CM मनोहर लाल, करेंगे रामलला के दर्शन
संस्थान ने बताया कि 31 मार्च के बाद, 'एम्स स्मार्ट कार्ड' टॉप-अप काउंटर के अलावा किसी भी काउंटर पर कोई नकद भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा. स्मार्ट कार्ड टॉप-अप काउंटर कई स्थानों पर चालू किए जाएंगे और इन्हें हफ्ते में सातों दिन 24 घंटे संचालित किया जाएगा.
एम्स ने कहा कि यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के अलावा सभी जांच और प्रक्रियाओं के लिए भुगतान करने का एकमात्र तरीका एम्स स्मार्ट कार्ड होगा.
खबर अपडेट हो रही है...