अगर आप अपने दिल को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो आपको दिल का ध्यान रखना होगा और उसकी बात भी सुननी होगी. Heart Attack आने से पहले ही इन बीमारियों की पहचान करने का तरीका एकदम आसान है.
Trending Photos
नई दिल्ली : सुपर स्लिम और पूरी तरह दिखने वाली सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक कैसे आ सकता है. उम्र 47 साल. रोजाना योग और एक्सरसाइज में काफी समय देती हैं. हाइट और फिगर के हिसाब से सुपरफिट, लेकिन अब जरा इस हकीकत पर भी गौर कीजिए. लंबे समय से स्मोकिंग करती है. एक बीमारी की वजह से सुष्मिता सेन का एड्रेनल ग्लैंड ठीक से काम नहीं करता, जिसके लिए स्टेरॉयड लेने की जरूरत पड़ती है. बॉलीवुड हस्तियों का तनाव का स्तर किसी से छुपा नहीं है.
दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अतुल माथुर के मुताबिक फिट दिखने और दिल के सेहतमंद होने में बहुत फर्क होता है. हो सकता है कि आप योग और एक्सरसाइज करते हों, लेकिन अगर सुष्मिता सेन जैसी कोई भी परेशानी है तो दिल की बीमारी हो सकती है और हार्ट अटैक आ सकता है.
इसलिए बढ़ सकती है हार्ट अटैक की संभावना
इनमें से कोई सा भी कारण अगर काबू से बाहर है तो वह दिल को बीमार कर सकता है. दिल्ली के Escorts अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अतुल मथुर के मुताबिक दिल की सेहत का ख्याल रखने के लिए 35़ वर्ष की उम्र के बाद जांच जरूर करा लेने चाहिए.
अगर आप अपने दिल को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो आपको दिल का ध्यान रखना होगा और उसकी बात भी सुननी होगी. Heart Attack आने से पहले ही इन बीमारियों की पहचान करने का तरीका एकदम आसान है.
ये चेक करें दिल का हाल
ये तीनों Basic Tests हैं. इन टेस्ट के आंकड़ों से आपके दिल के बारे में प्रमुख जानकारियां मिल जाती हैं. अगर इन Tests में कोई समस्या मिले तो Advance Test की जरूरत होती है.