IIT Delhi Recruitment: IIT दिल्ली में नॉन एकेडमिक पदों पर भर्ती, जानें कैसे और कब तक कर सकते हैं आवेदन
IIT Delhi Recruitment: IIT Delhi ने 18 नॉन एकेडमिक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, आवेदन की अंतिम डेट 16 मार्च है.
IIT Delhi Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. IIT Delhi ने 18 नॉन एकेडमिक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. अगर आप भी IIT दिल्ली में जॉब करना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 मार्च है.
IIT Delhi Recruitment
IIT Delhi में 18 खाली पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. योग्य उम्मीदवार 7 से ज्यादा पदों में भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती
सहायक शिक्षक (नर्सरी)- 1
सहायक खेल अधिकारी- 1
संयुक्त खेल अधिकारी- 1
सुरक्षा निरीक्षक- 1
मुख्य सुरक्षा अधिकारी- 1
सहायक (कार्यवाहक)- 2
कनिष्ठ अधीक्षक (देखभाल)- 2
सहायक सुरक्षा अधिकारी- 2
वरिष्ठ पुस्तकालय सूचना सहायक- 2
आतिथ्य सहायक- 2
जूनियर काउंसलर- 3
आवेदन शुल्क
समूह - 'A' पदों के लिए, आवेदन शुल्क 500 रुपये समूह - 'B' और 'C' के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है. इच्छुक उम्मीदवार आईआईटी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट home.iitd.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार home.iitd.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि के 10 दिनों के अंदर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जमा करना होगा. अगर कोई उम्मीदवार ऐसा नहीं करता है तो उसे चयन प्रक्रिया के समय एनओसी प्रस्तुत करनी पड़ेगी.बशर्ते उनके द्वारा अग्रिम प्रति भेजी गई हो. इसके साथ ही आवेदन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट home.iitd.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.