IND vs AUS: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आज जीत के साथ ही इतिहास रच देगा भारत, ऐसा करने वाला बनेगा दुनिया का पहला देश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1982051

IND vs AUS: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आज जीत के साथ ही इतिहास रच देगा भारत, ऐसा करने वाला बनेगा दुनिया का पहला देश

IND vs AUS:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 इंटरनेशनल मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम इतिहास रच सकती है.

 

IND vs AUS: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आज जीत के साथ ही इतिहास रच देगा भारत, ऐसा करने वाला बनेगा दुनिया का पहला देश

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर आज का मुकाबला भारतीय टीम जीतने में कामयाब होती है तो भारतीय टीम इतिहास रच देगी. टीम इंडिया के पास अच्छा मौका होगा आज का मुकाबला जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का. दरअसल अभी भारतीय टीम पाकिस्तान की टीम बराबरी पर है. एक जीत और भारतीय टीम पाकिस्तान से एक कदम आगे निकल जाएगी.  

भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल में इतिहास रचने के बेहद करीब है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज का मुकाबला जीतते ही टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम बन जाएगी.  भारतीय टीम की इस जीत के साथ ही 136 जीत हो जाएगी. फिलहाल अगर टी20 में सबसे ज्यादा मुकाबला जीतने के मामले में भारत और पाकिस्तान 135-135 जीत के साथ टॉप पर काबिज हैं.

ये भी पढ़ें: Team India: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी को लेकर इस युवा खिलाड़ी ने बोल दी ये अहम बात

ऑस्ट्रेलिया को आज के मुकाबले में हराते ही भारतीय टीम पाकिस्तान को पछाड़कर आगे निकल जाएगी और 136 मुकाबले जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी. टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 211 मुकाबले खेले हैं, जिसमें भारतीय टीम को 135 मुकाबलों में जीत और 82 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर  पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगा.  वहीं भारतीय टीम के पास ये अच्छा मौका है पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का, क्योंकि आज के टी20 मुकाबले के बाद भी भारतीय टीम को 2 टी20 मुकाबले और खेलने हैं. ऐसे में भारतीय टीम के शानदार मौका है जीत के साथ सीरीज को अपने नाम करने के साथ-साथ पाकिस्तान टीम से आगे निकलने का. 

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम 

भारत - 135 मैचों में जीत / पाकिस्तान - 135 मैचों में जीत

2. न्यूजीलैंड - 102 मैचों में जीत

3. साउथ अफ्रीका - 95 मैचों में जीत

4. ऑस्ट्रेलिया - 94 मैचों में जीत

Trending news