India Alliance Rally: CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 31 मार्च को INDIA गठबंधन की रैली, शामिल होंगे ये दिग्गज नेता
Advertisement

India Alliance Rally: CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 31 मार्च को INDIA गठबंधन की रैली, शामिल होंगे ये दिग्गज नेता

INDIA Alliance Rally: CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में INDIA गठबंधन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें AAP और कांग्रेस ने आगामी 31 मार्च को INDIA गठबंधन के बैनर तले रामलीला मैदान में बड़ी रैली करने का ऐलान किया है. 

India Alliance Rally: CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 31 मार्च को INDIA गठबंधन की रैली, शामिल होंगे ये दिग्गज नेता

INDIA Alliance Rally: CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से लगातार विपक्ष एकजुट होता नजर आ रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी सहित कई पार्टियों के नेता CM केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर चुके हैं. वहीं आज CM की गिरफ्तारी के विरोध में INDIA गठबंधन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें AAP और कांग्रेस ने आगामी 31 मार्च को INDIA गठबंधन के बैनर तले रामलीला मैदान में बड़ी रैली करने का ऐलान किया है. 

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र की हत्या करके जिस तरह से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है, जो लोग संविधान से प्यार करते है उन लोगों के दिल में आक्रोश है. BJP संपूर्ण विपक्ष को खत्म करने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. वहीं दूसरी ओर विधायकों की खरीद-फरोख्त की जा रही है. जो लोग झुकते नहीं हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद क्या दिल्ली में नारी शक्ति देगी BJP को टक्कर, सुनीता केजरीवाल को मिला पूरे झारखंड का साथ

CM केजरीवाल पर बरसे गोपाल राय
मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि BJP कह रही है कि CM केजरीवाल को इसलिए गिरफ्तार किया गया है कि उन्होंने भ्रष्टाचार किया है, लेकिन उनके दावे इलेक्टोरल बॉन्ड  में खुलकर सामने आए हैं. वहीं इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर गोपाल राय ने BJP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आज पूरा विपक्ष इस तानाशाही के खिलाफ एकजुट हो गया है. आगामी 31 मार्च को सुबह 10 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में INDIA गठबंधन तानाशाही के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेगा. 

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने भी CM केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले में BJP को आड़े हाथों लिया. अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि लोकतंत्र के ऊपर हमला हो रहा है. हम इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं. आज देश में जिस तरह का माहौल है उशकी कल्पना महात्मा गांधी, भगत सिंह ने नहीं की थी. आप देश की सबसे पुरानी पार्टी का खाता सीज कर रहे हैं. इस दौरान आगामी 31 मार्च को होने वाली रैली के बारे में बोलते हुए अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि ये राजनीतिक रैली नहीं होगी, बल्कि इसके माध्यम से देश को संदेश देने का काम किया जाएगा. CPIM नेता राजीव कुमार ने भी इस रैली का समर्थन किया है, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए आयोजित इस रैली में हम शामिल होंगे.  

Trending news