अब इन खिलाड़ियों के बिना अगले वर्ल्ड कप में उतर सकती है भारतीय टीम, जानें वजह
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1970901

अब इन खिलाड़ियों के बिना अगले वर्ल्ड कप में उतर सकती है भारतीय टीम, जानें वजह

टीम ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारतीय टीम में ऐसे कुछ खिलाड़ी है जिनका ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. यानी की ये खिलाड़ी अगले वर्ल्ड तक रिटायरमेंट का फैसला ले लेंगे.

 

अब इन खिलाड़ियों के बिना अगले वर्ल्ड कप में उतर सकती है भारतीय टीम, जानें वजह

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को बीते रविवार हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ भारतीय टीम का 12 साल वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. टीम इंडिया के 4 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल लिया है. अब ये खिलाड़ी शायद ही अगला वनडे वर्ल्ड कप आपको खेलते हुए दिखाई देंगे. अगला वर्ल्ड साल 2027 में खेला जाएगा. जब तक इन खिलाड़ियों के लिए खेलते रहना काफी मुश्किल रहने वाला है.

रोहित शर्मा
36 वर्षीय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना आखिरी वर्ल्ड खेल लिया है. इसके बाद अगला वर्ल्ड कप 2027 में खेला जाएगा. उस समय रोहित शर्मा 40 साल के हो जाएगे. इतनी उम्र में किसी खिलाड़ी के लिए खेलना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में रोहित शर्मा के लिए वर्ल्ड कप 2023 उनका आखिरी वर्ल्ड कप साबित हो सकता है.

मोहम्मद शमी 
वर्ल्ड कप 2023 मोहम्मद शमी के लिए भी आखिरी वर्ल्ड कप साबित हो सकता है. मोहम्मद शमी इस समय 33 साल के हैं. अगला वर्ल्ड कप 2027 में खेला जाना है. उस दौरान मोहम्मद शमी की उम्र 37 वर्ष हो जाएगी. किसी फास्ट बॉलर के लिए इस उम्र तक खेलना काफी मुश्किल होता है. यहीं कारण हैं कि शमी के लिए 2023 का वर्ल्ड कप आखिरी साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली ने अपने नाम किया ये अद्भुत रिकॉर्ड, कोई भी भारतीय बल्लेबाज आज तक नहीं कर पाया ये कारनामा

रविचंद्रन अश्विन 
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने भी अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल लिया है. इस समय अश्विन उम्र 37 साल हैं. वहीं अगला वर्ल्ड कप 2027 में खेला जाना है. उस दौरान अश्विन 41 साल के हो जाएंगे. किसी भी खिलाड़ी के लिए इस उम्र तक खेलना काफी मुश्किल होता है. इसलिए अश्विन शायद कुछ ही साल और खेलते दिखाई दे सकते है.

रवींद्र जडेजा
भारतीय टीम ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल लिया है. जडेजा इस समय 34 साल के हैं. अगले वर्ल्ड कप तक जडेजा 38 साल के हो जाएंगे. इस उम्र में किसी भी खिलाड़ी के लिए खेलना और शरीर को फिट रखना बड़ी चुनौती होती है. इसलिए शायद ही जडेजा अगले वर्ल्ड खेलते हुए दिखाई दें.

Trending news