Indian Railways Festive Special Trains: दिवाली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की लंबी भीड़ को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 283 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये सभी ट्रेन देशभर के अलग-अलग रूट पर चलेंगी.
Trending Photos
Indian Railways Festive Special Trains: अगर आप दिवाली (Diwali 2023) और छठ पूजा (Chhath Puja 2023) पर घर जाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन कंफर्म टिकट नहीं मिलने की वजह से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम ही है. दिवाली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की लंबी भीड़ को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 283 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये सभी ट्रेन देशभर के अलग-अलग रूट पर चलेंगी.
दिवाली और छठ पर्व के लिए रेलवे द्वारा 283 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी, जो 4480 फेरे लगाएगी. इसके अलाव नियमित चलने वाली ट्रेनों में भी 5980 कोच जोड़े जाएंगे, जिससे यात्रियों को आसानी हो. ये ट्रेन नई दिल्ली, जम्मू तवी, अंबाला कैंट से पटना, दानापुर, जोगबनी, रक्सौल, सहरसा सहित अन्य स्टेशनों के लिए चलेंगी.
ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिवाली से पहले जहरीली हुई दिल्ली की हवा, AQI पहुंचा 300 पार, अभी और बिगड़ेंगे हालात
किस जोन पर कितनी ट्रेनों का होगा संचालन
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पूर्व मध्य रेलवे कुल 42 स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा, जो कुल 512 फेरे लगाएगी. पश्चिम रेलवे 36 स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगी, जो कुल 1,262 फेरे लगाकर यात्रियों को पहुंचाने का काम करेगी. वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे 24 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा, जो 1,208 फेरे लगाएगी.
Puja, Diwali, Chhath के अवसर पर भारतीय रेल की विशेष सुविधा। pic.twitter.com/XhaAkQMn2q
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) October 21, 2023
दीपावली और छठ पूजा के दौरान चलेंगी ये स्पेशन ट्रेन
In order to clear extra rush of passengers during Deepawali and Chhath Puja Festivals, Northern Railway has planned to run the following Festival Special Trains as per schedule given below:-#FestivalSpecialTrains2023 pic.twitter.com/eQcKAa6iGd
— Northern Railway (@RailwayNorthern) October 21, 2023
बिना टिकट यात्रा करने वालों पर सख्ती
स्पेशल ट्रेनों के संचालन के साथ ही रेलवे बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों पर सख्ती करने की तैयारी में है.सभी जोन के अधिकारियों को बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.