Delhi News: होली का त्योहार आने में अब कुछ दिनों का वक्त बचा है. होली का त्योहार पूरे देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. ऐसे में जो लोग काम के की वजह से अपने परिवार और घरों से दूर रहते हैं उन लोगों को अब घर वापस जाना शुरू हो गया है. ऐसे में लोग घर जाने के लिए फ्लाइट और ट्रेन बुकिंग की जुटे हुए है. अगर आप भी होली पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है और अगर आपकी सीट अब तक कंफर्म नहीं हुई तो आपको परेशान होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्योंकि, यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे दिल्ली से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए होली स्पेशन ट्रेन (Holi Special Train) चलाने का फैसला लिया है. भारतीय रेलवे की यह ट्रेन दिल्ली से पटना, दरभंगा, जयनगर, सीतामढ़ी सहरसा, बरौनी जंक्शन तक रफ्तार भरेगी.


ये है स्पेशल ट्रेन की लिस्ट


1. 04066/04065 आनंद विहार टर्मिनल पटना जं.


यह ट्रेन 21 मार्च से 28 मार्च तक हफ्ते में दो दिन सोमवार और गुरूवार को चलेगी.


आनंद विहार से यह ट्रेन रात 11 बजे चलेगी और शाम 5 बजे पटना पहुंचेगी.


यह ट्रेन ठहराब के लिए गोविन्दपुरी, प्रयागराज जं, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. और दानापुर स्टेशन पर होगा.


2. 04062/04061 दिल्ली जं. बरौनी जं.


यह ट्रेन 24 मार्च से 31 मार्च तक हर रविवार को रफ्तार भरेगी.


ट्रेन दिल्ली जंक्शन से सुबह 8:50 पर निकलेगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी.


यह ट्रेन अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ वं गौडा, बस्ती, गोरखपुर पर रुकेगी.


इसका टिकट आप रेलवे टिकट काउंटर या आईआरसीटीसी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं.


3. 04060/04059 आनंद विहार टर्मिनल जयनगर


यह ट्रेन 22 मार्च से 29 मार्च से मंगलवार और शुक्रवार तक चलेगी.


यह ट्रेन आनंद विहार से सुबह 10:30 बजे निकलेगी और अगले दिन दोपहर 3:15 बजे यह ट्रेन जयनगर पहुंचेगी.


4. 04004/04003 नई दिल्ली सीतामढ़ी जं.


यह ट्रेन 22 मार्च से 20 मार्च से मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी.


नई दिल्ली से रात 12:10 पर निकलेगी और अगले दिन रात 10 बजे सीतामढ़ी जंक्शन पहुंचेगी.


5. 01664/01663 आनंद विहार टर्मिनल सहरसा जं.


यह ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनल से 25 मार्च को सिर्फ सोमवार के दिन चलेगी.


यह ट्रेन आनंद विहार से सुबह 11:10 पर निकलेगी और सहरसा जंक्शन 11:20 पर पहुंचेगी.