Instagram Crime: लड़की की Fake इंस्टा ID बनाकर उसके रिश्तेदारों पर करते थे अश्लील कमेंट, हुए गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2116589

Instagram Crime: लड़की की Fake इंस्टा ID बनाकर उसके रिश्तेदारों पर करते थे अश्लील कमेंट, हुए गिरफ्तार

Gurugram Crime News: पुलिस को युवक ने लिखित शिकायत में बताया कि किसी व्यक्ति ने उसकी बहन के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाया है. इस आईडी पर उनकी बहन की फोटो लगाई गई है. शख्स ने बताया कि इस आईडी से उसके रिश्तेदारों और परिवार के बाकी सदस्यों के पास अश्लील कमेंट्स भेजे जा रहे हैं.

Instagram Crime: लड़की की Fake इंस्टा ID बनाकर उसके रिश्तेदारों पर करते थे अश्लील कमेंट, हुए गिरफ्तार

Gurugram News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग है. ये आरोपी सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को अश्लील मैसेज भेजते थे. गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने इस मामले में बताया कि पुलिस थाना साइबर क्राइम में 04 जनवरी  2024 को एक युवक ने इस मामले में लिखित शिकायत दी थी.

लड़की के नाम से बनाया अकाउंट
पुलिस को युवक ने लिखित शिकायत में बताया कि किसी व्यक्ति ने उसकी बहन के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाया है. इस आईडी पर उनकी बहन की फोटो लगाई गई है. शख्स ने बताया कि इस आईडी से उसके रिश्तेदारों और परिवार के बाकी सदस्यों के पास अश्लील कमेंट्स भेजे जा रहे हैं. युवक की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इसके गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया.

गुरुग्राम का रहने वाला है आरोपी
युवक द्वारा शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. इस मामले में जांच करते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जिस शख्स को पकड़ा है वो गुरुग्राम के मारूति कुंज का रहने वाला है. इसकी उम्र 48 वर्ष बताई जा रही है. वहीं इस वारदात में शामिल दूसरा शख्स नाबालिग है.

ये भी पढ़ें: पुलिस महानिदेशक ने बॉर्डर का किया निरीक्षण, कर्मचारियों को दिए कड़े निर्देश

पुलिस कर रही है आरोपियों से पूछताछ
पुलिस प्रवक्ता ने इसके बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि जब आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो इन्होंने बताया कि इन लोगों ने परेशान करने की नियत से यह काम किया था. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने जिस फोन का इस्तेमाल इस काम में किया था, उस फोन और सिम कार्ड को बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.