Delhi News: दिल्ली के आजादपुर में लगातार अवैधरूप से ई-रिक्शा चलाए जा रहे हैं, जबकि ये सरासर गैरकानूनी है. ई-रिक्शा से आए दिन हादसे और जाम की समस्या होती है, लेकिन बावजूद इसके प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती है.
Trending Photos
Delhi News: नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के आजादपुर बस टर्मिनल के पास ई-रिक्शा के चलते सड़क पर आए दिन जाम लगता है. गंभीर जाम की समस्या से लोग अक्सर परेशान होते हैं. ई-रिक्शा चालकों पर ट्रैफिक पुलिस का कंट्रोल नहीं होता है. बता दें कि जाम लगने वाली जगह पर ही लिखा है कि यहां ई-रिक्शा प्रतिबंधित हैं, लेकिन बावजूद इसके यहां लगातार जाम का सामना करना पड़ता है.
मनाही के बावजूद चलाए जा रहे रिक्शे
दिल्ली के आजादपुर में लगातार अवैधरूप से ई-रिक्शा चलाए जा रहे हैं, जबकि ये सरासर गैरकानूनी है. ई-रिक्शा से आए दिन हादसे और जाम की समस्या होती है, लेकिन बावजूद इसके ई-रिक्शा चालक बिना किसी डर के इन इलाकों में रिक्शा चलाते हैं और पुलिस की भी मनाही नहीं होती है. इसके साथ ही रिक्शा चालकों की आड़ में असमाजिक तत्व भी बड़ी आपराधिक वारदातों और राहगीरों से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं.
यात्रियों से अभद्रता
इसके साथ ही ये रिक्शेवाले आपराधिक प्रवृति के भी होते हैं. ये नशे में यात्रियों से मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम तक देते हैं, लेकिन लोकल पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की मिलीभगत से अवैध रूप से ई-रिक्शों को प्रतिबन्धित सड़क पर धड़ल्ले से चलाया जा रहा है. इस पर ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय लोकल पुलिस चुप्पी थामे बैठी है.
जाम की परेशानी
बता दें, शहर में ई रिक्शा प्रतिबंधित होने के बावजूद लगातार इसे चलाया जा रहा है. इस वजह से शहरवासियों को जाम की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही इस मामले में स्थानीय और ट्रैफिक पुलिस भी अपना रुख सख्त नहीं कर रही है. ई रिक्शा से जाम तो होती ही है साथ ही ई रिक्शा चालक यात्रियों से अभद्रता भी करते हैं. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही जाम की आड़ में आपराधिक वारदात भी बढ़ते हैं.