Riddle Test: आज हम आपके लिए कुछ पहेलियां लेकर आए हैं, जो न सिर्फ आपको हंसाएंगी और गुदगुदाएंगी, बल्कि आपके दिमाग को भी अच्छी-खासी चुनौती देंगी. ये पहेलियां आपके मनोरंजन का साधन बनेंगी और साथ ही आपकी बुद्धिमत्ता को भी तेज करेंगी.
Trending Photos
Riddle Test with Answer: आज हम आपके लिए मजेदार पहेलियों वाला सवाल लेकर आए हैं. ये पहेलियां आपको हसाएंगी, गुदगुदाएंगी और आपका दिमाग भी खूब खपाएंगी. ये पहेलियां आपका मनोरंजन तो करेंगी हीं, लेकिन साथ ही साथ ये कई मायनों में आपके बुद्धि को भी बढ़ाएंगी. आज ये पहेलियां कई बार महत्वपूर्ण परीक्षाओं में भी पूछी जाती हैं. ऐसे में आज हम आपके सामने कुछ रोचक पहेलियां लेकर आए हैं, जो आपको गुदगुदाएंगी और आपका ज्ञान बढ़ाएंगी. तो चलिए फिर शुरू कीजिए इन सवालों का जवाब तलाशना.
पहेली: एक पैर पर खड़ा हूं फिर चलाता हूं सबका काम, बोलो मैं कौन हूं, पहचानों मेरा नाम?
उत्तर: इसका सही जवाब है, 'छड़ी'.
पहेली: वो कौन-सी चीज है, जो पानी पीने के बाद मर जाती है?
जवाब: इसका सही जवाब है, प्यास. जी हां, पानी पीने के बाद प्यास मर जाती है.
पहेली: ऐसी कौन सी चीज है, जो कटती तो है पर कभी खून नहीं निकलता?
जवाब: समय, जी हां हर पल समय कटता रहता है, लेकिन कोई खून नहीं निकलता.
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Riddle Test: वो कौन-सी चीज है, जो पानी में गिरने पर भी नहीं भीगती?
पहेली: वह कौन सी चीज है जो जितनी बढ़ती है, उतनी कम होती जाती है?
उत्तर: उम्र, जी हां, उम्र जितनी बढ़ती है, उतनी ही कम होती जाती है.
पहेली: वो कौन-सी जगह है, जहां नदी है, समुंद्र है मगर पानी नहीं है?
उत्तर: नक्शा, जी हां, हर नक्शे पर नदी और समुंद्र होता है, लेकिन वहां पानी नहीं होती.
पहेली: वो कौन-सी चीज है, जिसे लोग हर साल बदल देते हैं?
जवाब: वो कैलेंडर है, जिसे लोग हर साल बदल देते हैं और घर में एक नया ले आते हैं.
Disclaimer: ये खबर आम मान्यताओं और इंटरनेट मीडिया की सहायता से बनाई गई है. ज़ी मीडिया किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. किसी भी विशेष परिस्थिति में या जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ की मदद लेने की सलाह दी जाती है.