Jhajjar News: बहादुरगढ़ हल्के के लोगों को टूटी हुई सड़कों से जल्द निजात मिलने वाला है. यहां की सड़कों का निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया है. माजरा गांव से बुपनिया गांव और झज्जर रोड से खेड़ी जट्ट तक की सड़कों का निर्माण कार्य का आज जेजेपी नेता संजय दलाल ने शुभारंभ किया. यह दोनों सड़कें 2 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से बनाई जाएंगी. इतना ही नहीं जल्द ही हल्के की अन्य टूटी हुई सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरू होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

150 करोड़ रुपये की लागत से सुधरेगी खस्ता सड़कों का हालत 
इसको लेकर जेजेपी नेता एवं जिला पार्षद संजय दलाल ने बताया कि पिछले दिनों प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला झज्जर पहुंचे थे. यहां उन्होंने जिलेभर में करीब 150 करोड़ रुपये की राशि टूटी हुई सड़कों की हालत सुधारने के लिए जारी करने का ऐलान किया था. इसी का नतीजा है कि अब इन सड़कों के निर्माण कार्य होना शुरू हो गए हैं. आने वाले समय में झज्जर जिले की मुख्य सड़कों के साथ-साथ ही शहरों को गांव से जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरू होगा. जिससे यहां के लोगों को लंबे समय से हो रही परेशानी से निजात मिलेगा. 


ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कई खिलाड़ियों की हुई वापसी तो संजू सैमसन हुए टीम से बाहर


सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाने पर भी नहीं हो रही समस्या हल 
दरअसल, झज्जर जिले के लोग पिछले लंबे समय से सड़कों के गड्ढों से बेहद परेशान है. यहां के स्थानीय निवासी पिछले लंबे समय से इन सड़कों की हालत सुधारने के लिए सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगा रहे थे. ऐसे में अब लोगों की समस्या का समाधान होते हुए नजर आ रहा है. अब लोगों को परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा. 


बता दें कि लंबा समय बीत जाता है, लेकिन टूटी सड़कों का निर्माण कार्य नहीं किया जाता है. हालांकि झज्जर जिले की मुख्य सड़कों का सुधार कार्य शुरू हो गया. अब देखना ये होगा कि आखिर कब तक इस काम को पूरा किया जाएगा.


Input: सुमित कुमार