Jhajjar News: फंड न मिलने से परेशान आंगनबाड़ी वर्कर्स, ज्ञापन सौंप लिपिकों को दिया समर्थन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1788224

Jhajjar News: फंड न मिलने से परेशान आंगनबाड़ी वर्कर्स, ज्ञापन सौंप लिपिकों को दिया समर्थन

Anganwadi Workers Protest: झज्जर लघु सचिवालय में आज आंगनबाड़ी वर्कर्स ने इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जहां उन्होंने अपनी मांगों का एक मांग पत्र पीओ को सौंपा. साथ ही आंगनबाड़ी महिला यूनियन लिपिक कर्मचारियों को भी अपना समर्थन दिया. 

Jhajjar News: फंड न मिलने से परेशान आंगनबाड़ी वर्कर्स, ज्ञापन सौंप लिपिकों को दिया समर्थन

Jhajjar Anganwadi Workers Protest: झज्जर लघु सचिवालय में आज आंगनबाड़ी वर्कर्स ने इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. अपनी मांगों का एक मांग पत्र हरियाणा सरकार के माध्यम से पीओ को सौंपा. जहां आंगनबाड़ी महिला प्रधान छोटा गहलोत ने चेतावनी भरे शब्दों में मीडिया के माध्यम से हरियाणा सरकार को चेताया. उनहोंने कहा कि आने वाले समय में इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा.

अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी वर्कर्स
काफी लंबे समय से आंगनबाड़ी महिलाओं की मांगे सरकार को अवगत कराए जा रही हैं, लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता बनाते हुए कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं कर रही. महिला प्रधान ने बताया कि आज आंगनबाड़ी बंद होने के कगार पर है. किराया तक भी नहीं दिया जा रहा और खाने पीने का सामान भी समय पर नहीं दिया जा रहा. जिसको लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर बहुत ज्यादा परेशानियां हो रही है. 

ये भी पढ़ें: Jhajjar News: पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, आरोपी पति गिरफ्तार

ज्ञापन सौंपने के बाद लिपिक कर्मचारी के धरने में शामिल हुईं वर्कर्स 
आंगनबाड़ी प्रधान छोटा गहलोत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अब भी समय है, सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों पर जो समस्या बनी हुई हैं, उन समस्याओं पर ध्यान दें नहीं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. महिला आंगनबाड़ी प्रधान छोटा गहलोत ने लघु सचिवालय में पीओ को अपना ज्ञापन सौंपने के बाद लघु सचिवालय प्रांगण में चल रहे लिपिक कर्मचारी के धरने पर पहुंचकर हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों के समर्थन में आंगनबाड़ी वर्कर महिला भी इकट्ठा होकर समर्थन के लिए पहुंची और कहा कि कर्मचारियों का 35400 वेतनमान हरियाणा सरकार को बढ़ा देना चाहिए.

Input: सुमित कुमार

Trending news