Jhajjar News: हरियाणा के झज्जर में विधायक कुलदीप वत्स ने फर्जी डिग्री को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मेरे मां-बाप भी असली हैं और मेरी मार्कशीट भी असली है.
Trending Photos
Jhajjar News: फर्जी डिग्री होने के आरोपों पर बादली हल्के से विधायक कुलदीप वत्स ने सफाई दी है. उनका कहना है कि मेरे मां-बाप भी असली हैं और मेरी मार्कशीट भी असली है. 2014 के चुनाव में नॉमिनेशन फॉर्म भरते समय एक क्लेरिकल मिस्टेक हो गई थी, जिस साल दसवीं की परीक्षा पास की उसी साल 12वीं की परीक्षा पास करने की जानकारी भी गलती से फॉर्म में भर दी गई थी.
ये भी पढ़ें: Hisar News: CBSE की नार्थ जोन जूडो चैंपियनशिप का हुआ आगाज, इन चार राज्यों के छात्र ले रहे भाग
कुलदीप वत्स का कहना है कि उन्होंने 2014 में न तो कोई सरकारी नौकरी ली और न ही अन्य किसी तरह का लाभ लिया. 2014 में कांग्रेस की तरफ से टिकट कट जाने के कारण उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और किसी वकील द्वारा फार्म में भारी गई जानकारी पर उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया. उन्होंने बादली हलके से में इनेलो नेता एवं पूर्व विधायक नरेश शर्मा द्वारा फर्जी डिग्री होने के लगाए गए आरोपों का करारा जवाब दिया है.
विधायक कुलदीप वत्स का कहना है कि वह जात-पात धर्म और झूठ लूट की राजनीति नहीं करते. उन पर मार्कशीट फर्जी होने के जो आरोप लगाए गए हैं. वह बेबुनियाद है. नरेश शर्मा द्वारा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका से कुछ नहीं निकलने वाला. एक दिन दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. विधायक वत्स ने न सिर्फ फर्जी डिग्री होने के आरोपी पर अपनी सफाई दी. बल्कि प्रदेश की बीजेपी और भाजपा गठबंधन सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
कुलदीप वत्स का कहना है कि प्रदेश की भाजपा सरकार जातिगत जहर घोलने का काम कर रही है. यह भाई को भाई से लड़वाना चाह रही है. इतना ही नहीं उन्होंने जेजेपी पर भी निशाना साधा. उनका कहना है कि हरियाणा का लूट का पैसा जेजेपी राजस्थान चुनाव में खर्च कर रही है, लेकिन जेजेपी का वहां खाता भी नहीं खुलने वाला है.
विधायक कुलदीप वत्स ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद प्रदेश में चार डिप्टी सीएम बनाए जाने के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी. कुलदीप वत्स का कहना है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जो घोषणा की है वह पत्थर की लकीर है. वह नहीं जानते कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने क्या कहा है, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं. कुलदीप वत्स ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरविंद शर्मा पर भी जमकर अपनी भड़ास निकाली.
Input: Sumit Tharan