Jhajjar News: सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर डिलीवरी के बाद कोताही का आरोप, महिला की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2042130

Jhajjar News: सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर डिलीवरी के बाद कोताही का आरोप, महिला की मौत

झज्जर के नागरिक अस्पताल में डिलीवरी के दौरान स्थानीय डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला के गर्भ से लड़के ने जन्म लिया है जोकि स्वस्थ है.

Jhajjar News: सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर डिलीवरी के बाद कोताही का आरोप, महिला की मौत

Jhajjar News: झज्जर के नागरिक अस्पताल में डिलीवरी के दौरान स्थानीय डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला के गर्भ से लड़के ने जन्म लिया है जोकि स्वस्थ है. उधर मृतका आरती के परिजनों ने इस मामले में डयूटी पर कार्यरत डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. 

मृतका के परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते आरती की संभाल की जाती तो उनके साथ यह दर्दनाक हादसा घटित न होता. जानकारी अनुसार झज्जर के गांव जहांगीरपुर की ईंट-भट्‌ठे पर काम करने वाली आरती नाम की महिला को प्रसव पीड़ा होने के दौरान डिलीवरी के लिए परिजन नागरिक अस्पताल लेकर आए. परिजनों का कहना है कि नॉर्मल डिलीवरी होने के चलते महिला के गर्भ से स्वस्थ्य लड़के ने जन्म लिया. डिलीवरी होने के बाद आरती स्वयं चलकर बैड तक गई थी, लेकिन डिलीवरी के दौरान आरती की कोई नस कट गई, जिसकी वजह से उसका रक्त बहता रहा. खून बहने को लेकर उसी समय संबंधित डॉक्टर से भी बातचीत की गई और संभालने की बात कही गई, लेकिन डॉक्टर ने समय रहते ज्यादा ध्यान नहीं दिया. जिसकी वजह से आरती मौत के आगोश में समा गई.

ये भी पढ़ें: Haryana News: सुशील गुप्ता बोले, लगता है समन भाजपा कार्यालय से तैयार हो रहा है

आरती के परिजनों का यह भी आरोप है कि जब आरती के मरने की जानकारी जैसे ही डॉक्टर को लगी तो उसने तुरन्त उन्हें मृतका को रेफर करने की बात कही. परिजनों ने इस मामले में सीधे रूप से डॉक्टर की लापरवाही को जिम्मेदाक ठहराया है. उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पुलिस को भी शिकायत दी है, लेकिन इस मामले में न तो पुलिस और न ही अस्पताल का कोई जिम्मेदार अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

इस मामले में न्याय के लिए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया, लेकिन वहां उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है. इस केस के बारे में जब पुलिस से जानना चाहा तो पुलिस मीडिया से दूरी बनती हुई नजर आई. 

Input: सुमित कुमार