Job Mela: 44 रोजगार मेलों के माध्यम से 70 हजार युवाओं को PM ने दिया नियुक्ति पत्र
Job Mela: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न विभागों में चयनित 70 हजार युवाओं को 44 जॉब मेलों के जरिए उनकी नियुक्ती पत्र वितरित किए. इस दौरान पीएम ने युवाओं को संबोधित भी किया.
PM Distributed Appointment Letters: देश के 44 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण किया. ये युवा देश के विभिन्न विभागों में कार्यरत होंगे. नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान PM ने युवाओं से आम जनता के हित में काम करने की अपील की.
9 साल में 5वें स्थान पर पहुंचा देश
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न विभागों में चयनित 70 हजार युवाओं को 44 जॉब मेलों के जरिए उनकी नियुक्ती पत्र वितरित किए. इस दौरान पीएम ने युवाओं को संबोधित भी किया. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 9 साल में भारत दुनिया का 5वां सबसे बड़ा अर्थव्यस्था बन गया है, जो पहले 10वें नंबर पर था. आज कई विशेषज्ञों का मानना है कि महज कुछ ही वर्षों में अर्थव्यवस्था के मामले में भारत तीसरे स्थान पर आ जाएगा.
सबसे मजबूत बैंकिंग सेक्टर
इसके साथ ही पीएम मोदी ने बैंकिंग सेक्टर के बारे में कहा कि आज, भारत सबसे मजबूत बैंकिंग क्षेत्र वाले देशों में से एक है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था. सार्वजनिक बैंक पहले हजारों करोड़ के घाटे के लिए जाने जाते थे, लेकिन अब एनपीए रिकॉर्ड मुनाफे के लिए जाने जाते हैं. इस दौरान PM ने पिछली सरकार पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि जब सत्ता का स्वार्थ राष्ट्रहित पर हावी होता है तब कैसी बर्बादी होती है इसे हमारे बैंकिंग सेक्टर ने देखा है.
फरीदाबाद पहुंचे मंत्री
जॉब वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर 29 स्थित नासेन एकेडमी में केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे पहुंचे. केंद्रीय मंत्री का फरीदाबाद पहुंचने पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने स्वागत किया. इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक राजेश नागर, विधायक सीमा त्रिखा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
INPUT- Anuj Tomar