मन की बात कार्यक्रम पर JP नड्डा बोले- PM जनकल्याण एवं जन सरोकार की बातों को देते हैं प्राथमिकता
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1233579

मन की बात कार्यक्रम पर JP नड्डा बोले- PM जनकल्याण एवं जन सरोकार की बातों को देते हैं प्राथमिकता

गुरूग्राम में आज सैकड़ों लोगों ने एक साथ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात को सुना। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कैबिनेट मंत्र

मन की बात कार्यक्रम पर JP नड्डा बोले- PM जनकल्याण एवं जन सरोकार की बातों को देते हैं प्राथमिकता

देवेंद्र भारद्वाज/गुरूग्राम: गुरूग्राम में आज सैकड़ों लोगों ने एक साथ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात को सुना। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल, सांसद सुनीता दुग्गल और गुरुग्राम के स्थानीय विधायक मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये 90 वां मन की बात कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अध्यात्मिक, सामाजिक और जनसरोकार की बातों को रखा. खेल के साथ साथ लोगों को पॉलिथीन के प्रयोग न करने पर भी प्रधानमंत्री ने जोर दिया. मन की बात कार्यक्रम में धरातल पर काम करने वाले लोगों की बात होती है. भारत में ताकत है, भारत गांवों का देश है.

ये भी पढ़ें: अगर चेहरे पर हैं झाइयां, इन घरेलू नुस्खों से करें दूर

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तरह से हर महीने इस कार्यक्रम में जनकल्याण एवं जन सरोकार की बातों को प्राथमिकता देते हैं. इससे समाज के अंदर काफी बदलाव आता है. यही कारण है कि इतने एपिसोड होने के बावजूद भी अभी तक प्रधानमंत्री ने आज तक राजनीति की बात नहीं की है. जेपी नड्डा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात से समाज के अंदर जो बदलाव आ रहे हैं. वह सकारात्मक है और आने वाले दिनों में इस तरह के बदलाव बेहतरी की तरफ और देखे जाएंगे.

WATCH LIVE TV