विपिन शर्मा/ कैथल: सिविल अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की वजह से करीब 4 साल पहले आई 3.41 करोड़ रुपये की लिथोट्रिप्सी मशीन (पथरी का लेजर से उपचार करने वाली) अब किसी काम की नहीं रही. चूहों ने इस मशीन के तारों को कुतर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार को मशीन को ठीक करने के लिए इंजीनियर बुलाए गए थे, लेकिन मशीन की हालत देखकर उन्होंने हाथ खड़े कर दिए. सूत्रों के अनुसार इंजीनियर का कहना था कि यह मशीन बिल्कुल डैमेज हो चुकी है. इतना ही नहीं इंजीनियर ने यहां तक कहा कि कमाल है कि इतनी महंगी मशीन को संभालने की जिम्मेदारी किसी को भी नहीं दी गई.


2 साल पहले एक पार्ट्स में तकनीकी खराबी आने के कारण मशीन ने काम करना बंद कर दिया था, लेकिन अब अस्पताल कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से अब पूरी डैमेज हो गई है. अस्पताल प्रशासन इस पर लीपापोती कर अपना बचाव कर रहा है.


सिविल हॉस्पिटल की पीएमओ डॉ. रेनू चावला ने बताया कि अस्पताल में चूहे न आए इसके लिए विभाग हर महीने हजारों रुपए खर्च कर रहा है तो ऐसे टेंडर देने का क्या फायदा, जब चूहे मशीन के तार कुतरकर उसे खराब कर दे. मशीन खराब होने की वजह से लोगों को अस्पताल से बाहर महंगे दामों पर इलाज करवाना पड़ रहा है.