Kaithal News: दशहरे के दिन बड़ा हादसा, नहर में कार गिरने से एक परिवार के 7 लोगों की गई जान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2470011

Kaithal News: दशहरे के दिन बड़ा हादसा, नहर में कार गिरने से एक परिवार के 7 लोगों की गई जान

Kaithal News: कैथल में दशहरे के दिन एक कार मुंदड़ी नहर में गिरने से सात लोगों की मौत हो गई. घटना सुबह करीब 10 बजे हुई, जब कार का संतुलन बिगड़ गया. ड्राइवर की हालत गंभीर है, जबकि 14 साल की बच्ची लापता है.

 

 Kaithal News: दशहरे के दिन बड़ा हादसा, नहर में कार गिरने से एक परिवार के 7 लोगों की गई जान

Kaithal Accident News: दशहरे के दिन हरियाणा के कैथल में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब पुंडरी के गांव डीग से एक परिवार कार में सवार होकर कैथल की ओर जा रहा था. जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे मुंदड़ी नहर के पास कार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार नहर में जा गिरी.

कार में 9 लोग थे सवार
कार में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें तीन बच्चे, तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे. सभी परिवार के सदस्य गांव डीग के निवासी थे और वे गुहना स्थित गुरु रविदास मंदिर में दशहरे के दिन पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे. अचानक संतुलन बिगड़ने से कार नहर में गिर गई, जिससे उसमें सवार सात लोगों की जान चली गई.

गंभीर हालत में अस्पताल में ड्राइवर भर्ती
हादसे के बाद ड्राइवर को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. वहीं, कार में सवार 14 साल की एक बच्ची अब भी लापता है, जिसके लिए रेस्क्यू टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.

ये भी पढ़ें: Congress: हरियाणा में हारने के बाद दिग्विजय बोले- EVM छीन रही संवैधानिक अधिकार

चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन
नहर में गहरा पानी होने के कारण राहत कार्य में मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि जल्द से जल्द लापता बच्ची का पता लगाया जा सके. इस घटना ने गांव और परिवार के बीच दुख की लहर फैला दी है. स्थानीय लोग और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है. लापता बच्ची को खोजने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news