Kaithal News: विधायक को थप्पड़ मारने वाली महिला ने MLA से मांगी माफी, बताई तमाचा जड़ने की वजह
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1792625

Kaithal News: विधायक को थप्पड़ मारने वाली महिला ने MLA से मांगी माफी, बताई तमाचा जड़ने की वजह

Kaithal Hindi News: कैथल के उपमंडल गुहला-चीका के गांव भाटिया में विधायक को थप्पड़ मारने वाली घटना का विवाद समाप्त हुआ. जहां दोनों पक्षों में समझौता हुआ. महिला ने कहा कि पीछे से उसे आवाज आई थी, इसलिए ऐसा किया. अपने किए की महिला ने विधायक से मांफी भी मांगी. 

Kaithal News: विधायक को थप्पड़ मारने वाली महिला ने MLA से मांगी माफी, बताई तमाचा जड़ने की वजह

Kaithal News: कैथल के उपमंडल गुहला चीका के गांव भाटिया में जजपा विधायक ईश्वर सिंह को थप्पड़ मारने वाली महिला आज सामने आई. जिन्होंने इसे दबी जुबान में साजिश बताया है. हालांकि महिला रानी ने अपने बयानों ने यह कहा है कि उन्हें पीछे से आवाज आई थी इसलिए उन्होंने जल्दबाजी में उठाया ऐसा कदम उठाया. महिला ने अपने किए पर विधायक ईश्वर सिंह से माफी भी मांगी है.

विधायक ईश्वर सिंह ने उदारता दिखाते हुए मामले को किया समाप्त
अपने संबोधन में विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि माफी दूं किसे, आप सब, तो मेरे अपने ही हो. गांव भाटिया के मौजिज लोगों के साथ शहर के अन्य प्रबुद्ध लोगों ने आज विधायक ईश्वर सिंह के आवास पर हुई. बैठक में विधायक ईश्वर के समक्ष इस पूरी घटना की निंदा की, जिसके बाद विधायक ईश्वर सिंह ने उदारता दिखाई. उन्होंने कहा कि वह माफ करें तो आखिर किसे करें. जो लोग मौके पर पहुंचे हुए हैं वो सब तो उनके अपने ही हैं. 

ये भी पढ़ें: Kurukshetra News: थाने में बच्ची से रेप के अपराधी हेड कांस्टेबल को किया जाए मेंटल टॉर्चर- रेनू भाटिया

 

स्थानीय लोगों के सामने किया मामले का निपटारा 
विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि ग्रामीणों ने इस मामले में पहल करते हुए मामले को समाप्त करने के लिए कहा गया है, जिसमें स्थानीय लोग भी मौके पर शामिल हुए हैं और इसी वजह से इस मामले को उन्होंने निपटा भी दिया है, जिससे कि मामला समाप्त हो जाए. 

महिला, पूर्व सरपंच समेत 50 से अ​धिक लोगों के खिलाफ हुआ था केस दर्ज
बता दें कि हरियाणा के कैथल में विधायक ईश्वर सिंह को थप्पड़ मारने के मामले में पुलिस ने महिला, पूर्व सरपंच समेत 50 से अ​धिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. साथ ही विधायक के सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया था. इस मामले में विधायक को थप्पड़ मारने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ थी. 

INPUT: VIPIN SHARMA

Trending news