Kaithal News: कैथल के पुंडरी से भाजपा विधायक सतपाल जांबा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो दो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. जिसमें भाजपा विधायक चुनाव जीतने के बाद अपने हलके में धन्यवादी दौरे कर रहे हैं. इसी दौरान जब वह एक कार्यक्रम के दौरान गांव फरल में स्थित फल्गु तीर्थ पर पहुंचे तो उस मंच पर गांव की महिला सरपंच मौजूद नहीं थी. उसकी जगह उनके पति प्रतिनिधि साहब सिंह आए हुए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधायक ने अपने संबोधन के दौरान जब सरपंच प्रतिनिधि से पूछा कि गांव की सरपंच कहां है? तो सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि वह तो घर है जी, तभी विधायक सतपाल जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि को बोला कि सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी कि कोई हमें भी देखने सुनने आया है. विधायक सतपाल जांबा महिला सरपंच के ऊपर की गई यह टिप्पणी हल्के में चर्चा का विषय बनी हुई है. 


ये भी पढ़ें: Karnal News: चार राइस मिल के मालिकों ने डकार लिया करोड़ों का सरकारी चावल, केस दर्ज


वहीं एक अन्य प्रोग्राम में विधायक ने अपने बयान पर सरपंच से माफी मांगी है. उनका कहना है कि हर बात के 2 मायने होते हैं. अब सरपंच ने अपनी छोटी सोच को दर्शाते हुए बोला कि विधायक ने उनकी लेडिस को बोला कि फीलिंग आती है, मेरी ऐसी कोई सोच नहीं है और न ही आज तक मेरे चरित्र पर ऐसा कोई दाग लगा. मैं महिला व बहनों की सुरक्षा के लिए वचन बद्ध हूं और हमेशा रहूंगा. अगर मेरे शब्दों से सरपंच ट्विंकल को कोई ठेस पहुंची है तो मैं अपनी बहन से माफी मांगता हूं और वादा करता हूं कि जब तक मैं हूं तब तक उसे बहन की सुरक्षा करूंगा. 


INPUT: VIPIN SHARMA