नई दिल्ली : उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड में गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने वारदात के 168 दिन बाद चार्जशीट जयपुर एनआईए कोर्ट में दाखिल कर दी. एनआईए ने 11 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें से सलमान और अबू इब्राहिम कराची (पाकिस्तान) से हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोप पत्र के मुताबिक कन्हैया लाल की हत्या सोची समझी साजिश के तहत की गई थी, जो कि पाकिस्तान में बैठकर रची गई थी. हत्याकांड का मकसद केवल बदला लेना था. आरोपी सलमान और अबु इब्राहिम पाकिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़े हैं. मुख्य आरोपियों मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने वारदात को अंजाम दिया। बाकी ने उनकी मदद की.


दरअसल भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की ओर से मोहम्मद पैगम्बर पर विवादित टिप्पणी करने के बाद उनके समर्थन में एक पोस्ट कन्हैयालाल के मोबाइल से की गई थी. इससे नाराज हमलावरों ने 29 जून को दुकान में घुसकर कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या कर दी थी.


दिनदहाड़े हुई इस वारदात का वीडियो वायरल हो गया था. मामले की अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी.