कन्याकुमारी से कश्मीर जा रहे युवक को ट्रक ने दी मौत, स्केटबोर्ड से अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाला था
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1286233

कन्याकुमारी से कश्मीर जा रहे युवक को ट्रक ने दी मौत, स्केटबोर्ड से अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाला था

Kerala Skateboarder Dies in Accident: केरल के तिरुवनंतपुरम के वेंजारामूडु के रहने वाले अनस हजस ने स्केटबोर्ड से एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर की यात्रा शुरू की था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. रास्ते में ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके सारे सपनों को कुचल कर रख दिया. पढ़ें पूरी खबर... 

 

Anas Hajas

Kerala Skateboarder Dies in Accident:  बीते मंगलवार को हरियाणा के पंचकूला में एक सड़क हादसे की खबर सामई, जिसमें स्केटबोर्ड (Skateboard) पर सवार एक युवक की मौत हो गई. युवक का नाम अनस हजस (Anas Hajas) बताया जा रहा है. खबरों की मानें तो अनस स्केटबोर्ड से कन्याकुमारी से कश्मीर की यात्रा पर निकला था. बता दें कि इस हादसे के बाद अनस को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार

बता दें कि जिस वक्त अनस अपने स्केटबोर्ड पर सवार था उसी वक्त एक ट्रक ने उसे पीछे टक्कर मार दी औक ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. लेकिन, पास मौजूद लोगों ने ट्रक का नंबर नोट कर लिया था. IPC की धारा 304 A और 279 के तहत FIR दर्ज की गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anas Hajas (@anas_hajas)

जानें, कौन है अनस हजस?

आपको बता दें कि 31 साल के अनस केरल में तिरुवनंतपुरम के वेंजारामूडु के रहने वाले थे. अनस की मां का नाम शैला है और अनस के पिता अलियारकुंजी सऊदी अरब में नौकरी करते हैं. अनस ने कंप्यूटर साइंस में ग्रजुएशन के बाद तिरुवनंतपुरम में टेक्नोपार्क में एक आईटी फर्म में नौकरी करता था. तीन साल पहले ही अनस ने स्केटिंग बोर्ड खरीदा था और तभी से ट्रेनिंग शुरू की.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anas Hajas (@anas_hajas)

अनस लोगों में स्केटबोर्ड के बारे में जागरूकता फैलाने का काम करते थे. इसलिए वो स्केटबोर्ड से लंबी दूर तय करने का अभियान शुरू किया था. इतना ही नहीं अनस कन्याकुमारी-कश्मीर की यात्री के बाद  सफर पूरा करने के बाद स्केटबोर्ड से भूटान, नेपाल और कंबोडिया जाने की योजना बनाई थी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anas Hajas (@anas_hajas)

बताते चले कि 29 मई को कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3511 किलोमीटर लंबे सफर की शुरुआत करते हुए अनस 30 जुलाई को हरियाणा-पंजाब सीमा पर पहुंचा. उसी दौरान उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने परिवार और दोस्तों अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी थी. पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा था कि मैं कश्मीर से केवल 600 किलोमीटर दूर हूं. कश्मीर पहुंचने में और 15 दिन लग सकते हैं. मैं दिन में सिर्फ 40 से 50 किमी ही स्केटिंग कर रहा हूं. इसके बाद अनस ने कहा कि अब तक सब कुछ सुरक्षित है. सभी को धन्यवाद.