Karnal News: हरियाणा के करनाल में 4 युवकों के डूबने का मामला सामने आया है. चारों युवक चचेरे भाई थे. वहीं 2 युवक तो तैरकर सुरक्षित बाहर आ गए. वहीं 2 पानी में ही डूब गए.
Trending Photos
Karnal News: करनाल की निगदू नहर में 4 युवकों के डूबने का मामला सामने आया है. इनमें से 2 युवकों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वहीं दो युवक डूब गए. बताया जा रहा है चारों युवक चचेरे भाई थे. वहीं डूबने वाले दोनों भाई दिल्ली से आए थे. दोनों के परिवार करीब 15 साल से दिल्ली में रह रहे हैं. वह करनाल स्थित पैतृक गांव में धार्मिक स्थल पर प्रसाद चढ़ाने के लिए आए थे.
ये भी पढ़ें: Delhi News: विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, डेवलपर्स और लोग भी मौजूद
बताया जा रहा है शुक्रवार को दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी सुनील उर्फ अनिल, आनंदपुर धाम दिल्ली के बॉबी और साहिल निगदू के गांव बीड-बड़ालवा में अपने चचेरे भाई अमित के पास आए थे. उन्होंने पहले अपने गांव के धार्मिक स्थल पर प्रसाद चढ़ाया. इसके बाद वे दोपहर करीब एक बजे गांव के पास स्थित हाबड़ी नहर आ गए थे.
वहीं चारों भाई नहर की पटरी से गुजर रहे थे तो इस दौरान सभी नहर किनारे बैठकर अपने हाथ पैर पानी से साफ कर रहे थे. इस बीच अचानक चारों युवक संतुलन बिगड़ने से नहर में गिर गए.
दो युवकों ने बचाई तैरकर जान
नहर में गिरे अमित व साहिल ने तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि सुनील व बॉबी देखते ही देखते उनके सामने पानी में डूब गए. उन्हें डूबता देख दोनों युवकों ने आसपास के लोगों को आवाज लगाई, लेकिन तब तक सुनील व बॉबी पानी में गायब हो चुके थे.
शोर मचाने पर जमा हुए लोग
दोनों युवकों द्वारा आवाज लगाने पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस व गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची. टीम देर रात नहर में दोनों की तलाश करती रही, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया.
जानकारी के अनुसार डूबने वाले दोनों युवक शादीशुदा थे. दोनों युवकों की कुछ साल पहले ही शादी हुई थी. कुछ साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी. सुनील का एक लड़का है, जबकि बॉबी की पत्नी गर्भवती है. उधर निगदू थाना के SHO राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस व गोताखोरों की टीम नहर में सर्च अभियान चलाकर दोनों की तलाश कर रही है.