Delhi Karol Bagh: करोल बाग में 11 दिसंबर को बीच रास्ते से 16 लाख कीमत के हीरे के गहने चोरी हो गए थे. जब दिल्ली पुलिस ने केस की जांच की तो बिलकुल क्लूलेस थी. ज्वेलर के कर्मचारी से काफी पूछताछ के बाद भी पता नहीं चला पा रहा था कि गहनों वाले बैग को आसमान खा गया या फिर धरती निगल गई. इसके बाद पुलिस ने करोल बाग से न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन तक के 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करनी शुरू की तो पुलिस को कुछ ऐसा दिखा, जिससे वह चोर तक जा पहुंची. गहनों वाले बैग को एक 17 साल के लड़के ने उड़ाया था. उसने चोरी के लिए जो तरीका अपनाया था, उसे जानकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई. पुलिस ने रविवार को मामले का खुलासा किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

150 सीसीटीवी की फुटेज खंगाली 


पुलिस ने बताया कि 11 दिसंबर को ज्वेलर का एक कर्मचारी बैग में हीरे के दो नेकलेस और इयरिंग समेत गहने लेकर एक दुकान से दूसरी दुकान पर ले जा रहा था. इनकी कीमत करीब 16.44 लाख थी. करोल बाग में बीच रास्ते कुछ लड़के हंगामा कर रहे थे. इस बीच कर्मचारी के बैग से हीरे के दो नेकलेस और चार ईयररिंग चोरी हो गईं. पीड़ित की शिकायत पर करोल बाग थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की. 150 सीसीटीवी की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस के सामने उस शख्स का चेहरा आ गया, जिसने वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने 20 दिसंबर को न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास नाबालिग आरोपी को धर दबोचा. 


आरोपी के पास से चोरी के गहने बरामद


कड़ी पूछताछ में 17 साल के आरोपी ने गुनाह को कबूल लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बीच रास्ते में जानबूझकर हंगामा किया था, ताकि ज्वेलर के कर्मचारी का ध्यान बंट सके. 11 दिसंबर को जब झगड़ा होते देख कर्मचारी वहां रुक गया तो मौका पाकर उसने हीरे की ज्वेलरी चोरी कर ली. चोरी गए आभूषणों में दो हीरे की नेकलेस सेट और हीरे की चार इयरिंग सेट शामिल हैं. पुलिस ने आरोपी के पास से इन गहनों को बरामद कर लिया है. 


 


ये भी पढ़ें: Ambala: बजरंग दल और ईसाई समाज के लोगों में टकराव से कई घायल, धर्मांतरण का लगा आरोप


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!