Kisan Andolan 2024: किसान आंदोलन का असर अब कॉलेज के छात्रों पर दिखने लगा है. पर्याप्त बसें न होने की वजह से छात्रों को कॉलेज जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से छात्रों ने रोडवेज पहुंचकर जमकर हंगामा किया है.
Trending Photos
Kisan Andolan 2024: किसान आंदोलन का असर अब कॉलेज के छात्रों पर भी देखने को मिलने लगा है. अंबाला छावनी बस अड्डे पर अंबाला शहर के लिए पर्याप्त बसें न होने के कारण स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल और कॉलेज के छात्र अपनी मांग को लेकर आज रोडवेज के पास पहुंचे. किसान आंदोलन के चलते स्कूल और कॉलेज के छात्रों पर भी प्रभाव पड़ा है.
क्योंकि, सरकारी बसें किसान आंदोलन में लगाई गई है. ऐसे में परीक्षाओं का समय नजदीक है और छात्रों को स्कूल एवं कॉलेज पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बच्चे अंबाला छावनी बस अड्डे पर अंबाला शहर के लिए पर्याप्त बसें न जाने के कारण समस्याओं से जूझ रहे हैं. आज स्कूली एवं कॉलेज के छात्रों ने रोडवेज कर्मचारियों से बसों को लेकर गुहार लगाई.
इसके बाद तुरंत कार्यवाही करते हुए रोडवेज कर्मचारी ने तुरंत चार बसों को अंबाला शहर के लिए रवाना किया है. रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि बसों की ड्यूटी किसानों आंदोलन के कारण बॉर्डर पर लगाई गई है. बच्चों की मांग हमारे पास आई तो वैसे ही हमने जो बस हमारे पास खड़ी थी. हमने उन बसों में बच्चों को रवाना किया, जिन बच्चों को यमुनानगर या कहीं ओर जाना था. हमने उनकी समस्या को देखते हुए उनको भी रवाना किया.
(इनपुटः अमन कपूर)