Kisan Andolan 2024: किसान आंदोलन का असर अब कॉलेज के छात्रों पर भी देखने को मिलने लगा है. अंबाला छावनी बस अड्डे पर अंबाला शहर के लिए पर्याप्त बसें न होने के कारण स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल और कॉलेज के छात्र अपनी मांग को लेकर आज रोडवेज के पास पहुंचे. किसान आंदोलन के चलते स्कूल और कॉलेज के छात्रों पर भी प्रभाव पड़ा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्योंकि, सरकारी बसें किसान आंदोलन में लगाई गई है. ऐसे में परीक्षाओं का समय नजदीक है और छात्रों को स्कूल एवं कॉलेज पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बच्चे अंबाला छावनी बस अड्डे पर अंबाला शहर के लिए पर्याप्त बसें न जाने के कारण समस्याओं से जूझ रहे हैं. आज स्कूली एवं कॉलेज के छात्रों ने रोडवेज कर्मचारियों से बसों को लेकर गुहार लगाई.


ये भी पढ़ेंः Delhi Police Advisory: दिल्लीवाले जाम के लिए रहे तैयार! रेलवे, मेट्रो स्टेशनों पर पुलिस व अर्धसैनिकों की बड़ी सेना तैनात, धारा 144 लागू


इसके बाद तुरंत कार्यवाही करते हुए रोडवेज कर्मचारी ने तुरंत चार बसों को अंबाला शहर के लिए रवाना किया है.  रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि बसों की ड्यूटी किसानों आंदोलन के कारण बॉर्डर पर लगाई गई है. बच्चों की मांग हमारे पास आई तो वैसे ही हमने जो बस हमारे पास खड़ी थी. हमने उन बसों में बच्चों को रवाना किया, जिन बच्चों को यमुनानगर या कहीं ओर जाना था. हमने उनकी समस्या को देखते हुए उनको भी रवाना किया.


(इनपुटः अमन कपूर)