महिला डॉक्टर से तंग आकर कर्मचारी ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए ये गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1163058

महिला डॉक्टर से तंग आकर कर्मचारी ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए ये गंभीर आरोप

कमल के पिता रोशन लाल ने बताया कि डॉक्टर की वजह से ही उसके बेटे की मौत हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि एलएनजेपी अस्पताल के एक डॉक्टर उसके बेटे को बार-बार तंग कर रही थी

महिला डॉक्टर से तंग आकर कर्मचारी ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए ये गंभीर आरोप

दर्शन कैत/कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कहे जाने वाले कुरुक्षेत्र में महिला डॉक्टर से तंग आकर एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक कई महीने से इस डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दे रहा था, लेकिन कोई कार्यवाई न होने के चलते उसने ब्रह्मसरोवर तट पर जहरीला पदार्थ खाकर उसने अपनी जान दे दी. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर मृतक को रोजाना नौकरी से निकलवाने की धमकी देती थी. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर उसे काम नहीं करने देती थी और बार-बार तंग करती थी.

ये भी पढ़ें-  10 साल के मासूम के हत्यारे की सूचना देने वाले को पुलिस देगी एक लाख रुपये का इनाम

सीएमओ के नाम एप्लीकेशन देकर की शिकायत
कमल के पिता रोशन लाल ने बताया कि डॉक्टर की वजह से ही उसके बेटे की मौत हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि एलएनजेपी अस्पताल के एक डॉक्टर उसके बेटे को बार-बार तंग कर रही थी जिससे तंग आकर उसके बेटे ने कई बार सीएमओ के नाम एप्लीकेशन भी दी है, लेकिन डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं जांच अधिकारी नफे सिंह ने बताया कि परिजनों ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल की एक डॉक्टर पर बार-बार तंग करने के आरोप लगाया है. ऐसे में पुलिस परिजनों की शिकायत के आधार पर इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news