Laxmi Nagar Delhi MCD Chunav 2022 Winner: लक्ष्मी नगर के 3 वार्ड से BJP और 1 से AAP ने दर्ज की जीत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1470209

Laxmi Nagar Delhi MCD Chunav 2022 Winner: लक्ष्मी नगर के 3 वार्ड से BJP और 1 से AAP ने दर्ज की जीत

Laxmi Nagar Delhi MCD Chunav Winner BJP: लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के अभय वर्मा विधायक हैं. यह विधानसभा मनीष सिसोदिया के विधानसभा से लगती है. यहां के वार्डों में सड़कों पर अतिक्रमण से लेकर साफ-सफाई, पार्किं, रखरखाव जैसे कई मुद्दे हैं.

लक्ष्मीनगर विधानसभा से BJP के अभय वर्मा विधायक हैं. यहां पार्किंग, सड़कों पर अतिक्रमण मुख्य समस्याएं हैं.

BJP wins Laxmi Nagar Delhi MCD Chunav - लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के अभय वर्मा विधायक है. दिल्ली विधानसभा की इस सीट पर एमसीडी के 4 वार्ड हैं. इनमें पांडव नगर, ललिता पार्क, शकरपुर, लक्ष्मी नगर वार्ड आते हैं. बता दें यहां ललिता पार्क और लक्ष्मी नगर महिला आरक्षित सीट हैं. जबकि पांडव नगर और शकरपुर सामान्य सीट हैं. दिल्ली नगर निगम चुनाव की काउटिंग शुरू हो चुकी है. थोड़ी ही देर में निकाय चनाव के रूझान आने शुरू हो जाएंगे. पिछले 15 सालों से दिल्ली नगर निगम में BJP सत्ता में रही है, लेकिन एग्जिट पोल के आकड़ों को देखें तो 2022 के निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी बाजी मार सकती है.

दिल्ली नगर निगम चुनावों के परिणाम के हिसाब से लक्ष्मी नगर विधानसभा के पांडव नगर के वार्ड 200 से भाजपा के  यशपाल कैन्तूरा, ललिता पार्क वार्ड 201 से आप की स्वेता निगम, शकरपुर वार्ड 202 से भाजपा के रामकिशोर शर्मा और लक्ष्मी नगर वार्ड 203 से अलका राघव ने जीत दर्ज की.

लक्ष्मी नगर में चार वार्ड आते हैं. ये वार्ड Pandav Nagar 200, Lalita Park 201, Shakarpur 202, Laxmi Nagar 203. इन सभी सीट पर BSP और आजाद उम्मीदवारों की भी चुनावी जंग में उपस्थिति है.

लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट ( Lakshmi Nagar Delhi MCD Election 2022 Result ). लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में चार वार्ड से ये प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 

पार्टी/ वार्ड पांडव नगर-200 (स) ललिता पार्क-201 (म) शकरपुर-202 (स) लक्ष्मी नगर-203(म)
AAP  विजय सिसोदिया  स्वेता निगम  शरद दीक्षित   मीनाक्षी शर्मा
BJP  यशपाल कैन्तूरा  हिमांशी पाण्डेय   रामकिशोर शर्मा  अलका राघव
Congress  प्रवीण शर्मा  चांदनी सिद्दकी   सुन्दर नागर   सुनीता धवन
BSP  -  -  रामबाबू  -
Independent 1. रीनू जैन
2. प्रेमचंद
- - -
 

निवर्तमान पार्षद
पांडव नगर- गोविंद अग्रवाल, बीजेपी (साल 2017 में जीत)
ललिता पार्क- पहले इस वार्ड का नाम किशनकुंज था. साल 2017 में बीजेपी की हिमांशी पांडे ने जीत दर्ज की थी.
शकरपुर- नीतू त्रिपाठी, बीजेपी (साल 2017 में जीत)
लक्ष्मी नगर- संतोष पाल, बीजेपी (साल 2017 में जीत)

लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट की कुल आबादी 240942 है जिसमें 18624 SC समाज की जनसंख्या है.
जनसंख्या वार्ड के अनुसार 
पांडव नगर- 71022 जिसमें 6682 SC समुदाय की जनसंख्या है.
ललिता पार्क- 55805  जिसमें 3044 SC समुदाय की जनसंख्या है.
शकरपुर- 66256 जिसमें 6640 SC समुदाय की जनसंख्या है.
लक्ष्मी नगर- 47859 जिसमें 2258 SC लोगों की जनसंख्या है.

दिल्ली एमसीडी चुनाव की लक्ष्मी नगर सीट के वार्ड शकरपुर में काफी मु्द्दे हैं. इस वार्ड के यमुना किनारे बसे होने इस वार्ड में सड़कों पर अतिक्रमण से लेकर साफ-सफाई, पार्किंग, रखरखाव जैसे कई मुद्दे हैं. जिनके समाधान जनता चाहती है. अब देखना यह होगा कि अपनी इन मुद्दों के हल के लिए 4 को जनता किसे चुनती है.

दिल्ली MCD Election की और खबरों के लिए यहां Tap करें
अपने वार्ड के उम्मीदवारों का नाम जानने के लिए यहां Tap करें