Noida News: नोएडा में फिर अटकी लिफ्ट, 1 घंटे तक फंसे रहे 5 लोग, सांस लेना हुआ दूभर, पुलिस और दमकल विभान ने की मदद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2135460

Noida News: नोएडा में फिर अटकी लिफ्ट, 1 घंटे तक फंसे रहे 5 लोग, सांस लेना हुआ दूभर, पुलिस और दमकल विभान ने की मदद

Noida News: नोएडा में एक बार फिर से लिफ्ट अटकने का मामला सामने आया है. इस दौरान उसमें 5 लोग फंसे हुए थे. 1 घंटे से अधिक वक्त तक लिफ्ट में फंसे रहने की वजह से लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी. इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग ने लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला.

Noida News: नोएडा में फिर अटकी लिफ्ट, 1 घंटे तक फंसे रहे 5 लोग, सांस लेना हुआ दूभर, पुलिस और दमकल विभान ने की मदद

Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर से लिफ्ट अटकने से उसमें लोगों के फंसने का मामला सामने आया है.  इकोटेक 3 थाना क्षेत्र के नॉलेज पार्क- 5 स्थित नेबूला बिजनेस सेंटर का मामला है. इस दौरान हादसे में पांच मौके पर मौजूद है. यह पांचों लोग पिछले एक घंटे तक लिफ्ट में फंसे थे. दरसअल, यह पूरा मामला इकोटेक 3 थाना क्षेत्र एक नॉलेजपार्क 5 स्तिथ नेबुला बिजनेस सेंटर का है.

जहां लिफ्ट में 5 लोग नीचे आ रहे थे तभी अचानक से झटका लगने के बाद लिफ्ट पहले और दूसरे मंजिल के बीच में अटक गई. लिफ्ट के अंदर मौजूद लोग काफी घबरा गए. उन्होंने लिफ्ट से मदद की काफी गुहार लगाई. बताया जा रहा है कि लिफ्ट में टेक्नीशियन दिक्कत होने के बावजूद भी लोग लिफ्ट से बाहर नहीं निकल पाए, जिसके बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया.

ये भी पढ़ेंः Noida Lift ACT 2024: लागू हुआ लिफ्ट एक्ट! अब लिफ्ट लगवाने पर मानने होंगे ये नियम

दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट खोल कर लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया. इकोटेक 3 थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि लिफ्ट फंसने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना प्राप्त होते ही तत्काल टीम मौके पर पहुंची. लिफ्ट पहली और दूसरी मंजिल के बीच फंसी हुई थी. लिफ्ट में 5 लोग सवार थे, जिन्हें सकुशल बाहर निकाला गया. लिफ्ट के ब्रेक पैड में समस्या हुई थी. फिलहाल, किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है.

लिफ्ट में फंसे लोगों का कहना है कि वह करीब एक घंटे से लिफ्ट में फंसे रहे हैं. आरोप है कि लिफ्ट में कोई इमरजेंसी नंबर भी नहीं लिखा हुआ है. न ही कोई सिक्यॉरिटी अलार्म कम कर रहा है. ज्यादा देर तक फंसे होने के कारण उनका लिफ्ट में सांस लेना भी मुश्किल हो गया और गर्मी के कारण बुरा हाल हो गया था. इकोटेक थर्ड एरिया के फायर अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि लिफ्ट में फंसे पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. ब्रेक पैड की समस्या के कारण लिफ्ट फंस गई थी.

(इनपुटः विजय कुमार)

Trending news