Union Budget 2024: इंडिया अलायंस के सांसद केंद्रीय बजट के खिलाफ संसद में करेंगे विरोध प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2348400

Union Budget 2024: इंडिया अलायंस के सांसद केंद्रीय बजट के खिलाफ संसद में करेंगे विरोध प्रदर्शन

Union Budget 2024: इंडिया अलायंस के सांसद केंद्रीय बजट को भेदभावपूर्ण बजट बताते हुए कल यानी 24 जुलाई की सुबह संसद में विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया ब्लॉक के फ्लोर लीडर्स (लोकसभा और राज्यसभा) की बैठक चल रही है. 

 

Union Budget 2024: इंडिया अलायंस के सांसद केंद्रीय बजट के खिलाफ संसद में करेंगे विरोध प्रदर्शन
LIVE Blog

Union Budget 2024: इंडिया अलायंस के सांसद केंद्रीय बजट को भेदभावपूर्ण बजट बताते हुए कल यानी 24 जुलाई की सुबह संसद में विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया ब्लॉक के फ्लोर लीडर्स (लोकसभा और राज्यसभा) की बैठक चल रही है. 

 

23 July 2024
21:25 PM

Atishi News: दिल्ली देश का ग्रोथ इंजन है. यह केंद्र को आयकर के रूप में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक और केंद्रीय GST के रूप में 25,000 करोड़ रुपये का भुगतान करता है. 

20:06 PM

Greater Noida News: मासूम बच्चे के साथ मां फंसी लिफ्ट में, ग्रेनो के वेनेसिया सोसाइटी का मामला

19:17 PM

Budget 2024: बजट ब्लैकआउट कर दिया गया है. विकास के नाम पर कुछ भी नहीं है- कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी

18:56 PM

Delhi News: DMK सांसद केंद्रीय बजट को लेकर 24 जुलाई को दिल्ली में करेंगे विरोध प्रदर्शन करेंगे

 

18:55 PM

Delhi News: इंडिया अलायंस के नेता संसद सत्र के संबंध में बैठक के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पहुंचे

18:07 PM

Haryana News: राजस्व विभाग में 14 DRO के हुए तबादले, हरियाणा सरकार ने जारी किए आदेश 

17:27 PM

NEET Exam Case: दोबारा नहीं होगी NEET की परीक्षा, SC का आदेश 

16:38 PM
Elvish Yadav News: 6 घंटे तक ED की एल्विश यादव से पूछताछ, बैंक खातों में विदेश से पैसा आने का शक- ED ने मांगे अकाउंट के कागजात 
एल्विश यादव से 6 घंटे तक पूछताछ हुई. एल्विश यादव पूछताछ में ईडी के सवालों से बचते नजर आए . ED ने एल्विश से खातों की डिटेल मांगी, एकाउंट में आए हुए पैसों का श्रोत पूछा और साथ ही अवैध रूप से सापों के जहर को लेकर भी पूछताछ की है. ED को एल्विश के बैंक खातों में विदेश से पैसे आने का शक है. ED ने एलविश से बैंक खातों से जुड़े कागजात ऑफिस में जमा कराने को कहा –सूत्र. वहीं नोटिस भेज कर ED ने एलविश को दुबारा बुला सकती है.
 
16:38 PM

Union Budget 2024: यह बजट 'झुनझुना बजट' है, किसानों के लिए कोई राहत नहीं है-  रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने केंद्रीय बजट पर कहा, यह बजट 'झुनझुना बजट' है. मोदी 3.O के पहले बजट में सिर्फ निराशा और हताशा है. किसानों के लिए कोई राहत नहीं है. इस बजट में रोजगार सृजन का कोई जिक्र नहीं है. SC, ST और OBC को इस बजट से पूरी तरह से खत्म कर दिया गया. मध्यम वर्ग और मजदूर वर्ग को पिछले 10 सालों से टैक्स छूट में कोई राहत नहीं मिली है.

16:05 PM

Union Budget 2024: समावेशी विकास, सतत विकास और आर्थिक लचीलेपन के प्रति भारत की प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में खड़ी है मोदी सरकार- जेपी नड्डा 

15:44 PM

Budget 2024: बजट में वे हरियाणा के बारे में भूल गए. अगर वे हरियाणा को भूल गए तो हरियाणा के लोग चुनाव कमल को भूल जाएंगे- हरियाणा सांसद दीपेंद्र हुड्डा 

15:20 PM

Budget 2024: यह एक निराशाजनक बजट सरकार की कुर्सी बचाने के लिए है. फसलों पर MSP और कीटनाशकों पर सब्सिडी की उम्मीद पूरी नहीं हुई- मल्लिकार्जुन खड़गे

15:07 PM

Union Budget 2024: दिल्ली सरकार और एमसीडी को केंद्र सरकार ने कुछ नहीं दिया- आतिशी 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया, जिसमें दो राज्यों पर केंद्र की विशेष मेहरबानी देखने को मिली. बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष ऐलान किए गए हैं. वहीं देश की राजधानी दिल्ली के लिए कोई खास ऐलान नहीं किया गया, जिस पर मंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. आतिशी ने कहा कि इस बार भी केंद्र सरकार ने दिल्ली को कुछ नहीं दिया.

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश होने के बाद मंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों को केंद्र सरकार ने कुछ नहीं दिया. एमसीडी को एक रुपया भी केंद्र सरकार से नहीं मिला है. दिल्ली देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने में अहम भूमिका निभाती है, बावजूद इसके बजट में दिल्लीवासियों के हितों को ध्यान में नहीं रखा गया.

14:10 PM

Rakesh Tikait: जमीन स्तर पर किसानों को कोई फायदा नहीं होने वाला 
 केंद्रीय बजट 2024 पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, उन्हें (केंद्र को) यह बजट कागजों पर तो ठीक लगता होगा, लेकिन जमीनी स्तर पर इससे किसानों को कोई फायदा नहीं होने वाला है. सरकार को फसलों की कीमत देनी चाहिए, मुफ्त बिजली, सस्ती खाद देनी चाहिए, खेती के उपकरणों पर जीएसटी कम करना चाहिए.

 

13:30 PM

Ravi Kishan: भाजपा सांसद रवि किशन ने केंद्रीय बजट को बताया शानदार
भाजपा सांसद रवि किशन ने केंद्रीय बजट पर कहा कि यह बहुत शानदार बजट है, इसमें करतादाओं से लेकर गरीब, किसान, महिलाओं, निर्यात-आयात के लिए, मध्यम वर्ग, गरीब, किसान वर्ग के लिए बहुत कुछ है. बिहार बम-बम हो गया, बिहार, नालंदा युनिवर्सिटी के लिए ऐतिहासिक बजट है. 

 

 

13:06 PM

Union Buged 2024: किरेन रिजिजू ने बजट को बताया सपनों का बजट
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि ये एक तरीके से सबके लिए सपनों को बजट है. हर वर्ग के लिए और खासकर युवाओं, महिलाओं के लिए. इस बजट से रिकॉर्ड इंफ्ररास्ट्राकचर का आवंटन हुआ है. पूर्वी राज्यों के लिए जो आर्थिक रूप से पिछड़ा है, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश और उत्तर पूर्व के लिए जो घोषणा हुई है उससे पूर्वी भारत आर्थिक हब के रूप में उभर कर आएगा.

 

12:40 PM

New Tax: कर व्यवस्था में बदलाव 
नई कर व्यवस्था में व्यक्तिगत आयकर दरों पर, वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, नई कर व्यवस्था के तहत, कर दर संरचना को निम्नानुसार संशोधित किया जाएगा - 0-रु 3 लाख - शून्य; 3-7 लाख -5%; 7-10 लाख -10%; 10-12 लाख -15%; 12-15 लाख - 20% और 15 लाख से अधिक -30%।"

 

12:24 PM

Buged 2024-25: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कैंसर के इलाज की तीन दवाओं को मूल सीमा शुल्क से छूट दी जाएगी.

11:53 AM

Buged 2024 youth: युवाओं को 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर की योजना पर काम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी, जिसमें 5000 रुपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी.

 

11:36 AM

Akhilesh Yadav: अखिलेश ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना 
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सिर्फ कहने को कहते हैं कि पांचवीं अर्थ व्यवस्था है लेकिन इतने बड़े पैमाने पर देश में बेरोजगार हों तो इसका क्या फायदा. 10 साल में कोई उम्मीद नहीं रही इस साल भी कोई उम्मीद नहीं रहेगी. 

11:29 AM

Buged 2024: शिक्षा ऋण पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.

11:22 AM

Buged 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इस वर्ष हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

11:00 AM

Rahul Gandhi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट पेश किए जाने से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद पहुंचे.

10:46 AM

Buged 2024: संसद में सुबह 11 बजे बजट पेश किए जाने से पहले वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से की मुलाकात 

10:07 AM

Nirmalasitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर (विधानमंडल के साथ) की अनुमानित प्राप्तियों और व्यय (2024-25) के विवरण (अंग्रेजी और हिंदी में) मेज पर रखेंगी

10:05 AM
Budget Session 2024 Live: बजट 2024 बदलेगा... देश का नक्शा ?
 
09:59 AM

Unionbudget2024: नौकरीपेशी, किसान और महिलाओं को भी बजट से उम्मीद

09:32 AM

वित्त मंत्रालय के बाहर...वित्त मंत्री तैयार !

09:05 AM

Budget Session 2024 Live: बजट से कितनी आस ?

08:29 AM

Buged 2024: महिलाओं की बजट को लेकर क्या मांग 
इस वित्त बजट में महिलाओं की सरकार से क्या अपेक्षाएं हैं. इस पर ZEE MEDIA ने कुछ महिलाओं से बातचीत की. तो किसी ने सरकार से शिक्षा की महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की, तो किसी ने सोने के आभूषणों की कीमतों को कंट्रोल करने पर, तो किसी के मुताबिक रसोई घर की मंगाई ने महिलाओं की बचत खत्म कर दी है.

 

07:49 AM

Budget2024: आज पेश होगा मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 
सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री