Noida News: ईडी ने धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश की शिकायत पर इंटरनेशनल रिक्रिएशन एंड एम्यूजमेंट लिमिटेड और उससे जुड़ी अन्य कंपनियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू की थी. अब इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए ED ने GIP मॉल परिसर के एम्यूजमेंट पार्क को अटैच किया गया है.
Trending Photos
Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Gurugram Cloth Factory Fire: गुरुग्राम में कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग.
Gurugram: कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग#Gurugram #Fire #LatestNews @iMANOJSHRI pic.twitter.com/D6KHM88lJs
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 30, 2024
Karnal News: करनाल में पर्यावरण प्रेमी परिवार की सराहनीय पहल. पेड़ को बचाने के लिए काट दी छत.
Karnal: पर्यावरण प्रेमी परिवार की सराहनीय पहल
पेड़ को बचाने के लिए काट दी छत#Karnal #environment #Haryana #LatestNews @iMANOJSHRI pic.twitter.com/cdnOJh9zrv— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 30, 2024
Delhi News Live Update: दिल्ली में जल संकट पर छिड़ी सियासत. बांसुरी स्वराज ने दिल्ली सरकार को निशाने पर लिया.
दिल्ली में जल संकट पर सियासत
बांसुरी स्वराज ने दिल्ली सरकार को निशाने पर लिया@BansuriSwaraj #Delhi #WaterCrisis #LatestNews @The_Dharms pic.twitter.com/E5b1z7cgfr— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 30, 2024
Delhi Heatwave: गर्मी बढ़ने के साथ पानी की किल्लत बढ़ी. कई इलाकों में पानी का संकट गहराया.
Delhi: गर्मी बढ़ने के साथ पानी की किल्लत
कई इलाकों में पानी का संकट#Delhi #WaterCrisis #LatestNews @The_Dharms pic.twitter.com/M6Vz7If93n— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 30, 2024
Noida News: हरियाणा में बोगस वोट पर क्यों गरमाई राजनीति? देखें यहां पर बड़ी बहस.
हरियाणा में बोगस वोट पर क्यों गरमाई राजनीति?#Haryana #loksabhaelctions2024 #Debate @The_Dharms pic.twitter.com/tghM8rg7Og
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 30, 2024
Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने दिया बड़ा बयान. कहा, कांग्रेस की होगी बड़ी जीत.
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का बयान
कांग्रेस की बड़ी जीत होगी -हुड्डा@BhupinderShooda @INCHaryana #Election2024 #Haryana #LatestNews @The_Dharms pic.twitter.com/mQCJqZly2k— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 30, 2024
Delhi News: कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, हमें पूरा भरोसा है कि हम केंद्र में सरकार बनाने जा रहे हैं.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि हम केंद्र में सरकार बनाने जा रहे हैं। 4 जून को नतीजे हमारे पक्ष में आएंगे, यह हमारा दृढ़ विश्वास है...INDIA गठबंधन को बहुमत मिलेगा..." pic.twitter.com/9TNjabuvbQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
Delhi Water Crisis: जल संकट के मुद्दे पर AAP के खिलाफ BJP की महिला कार्यकर्ताओं का मंत्री आतिशी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन
#WATCH | Women workers of BJP staged a protest outside AAP minister Atishi's residence, against the Arvind Kejriwal government over the water crisis issue in Delhi. pic.twitter.com/PEoMrRU64C
— ANI (@ANI) May 30, 2024
Delhi Water Crisis: निर्माण स्थलों पर किसी भी प्रकार के पीने के पानी का इस्तेमाल करने पर लगाया गया प्रतिबंध: आतिशी
#WATCH दिल्ली: जल संकट पर दिल्ली की जल मंत्री अतिशी ने कहा, "...निर्माण स्थलों पर किसी भी प्रकार के पीने के पानी का इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा रहा है... कई सारे गाड़ियों की मरम्मत और धुलाई के सेंटर्स हैं जो दिल्ली जल बोर्ड से आने वाले पीने के पानी का इस्तेमाल… pic.twitter.com/RVAaeXC4lh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
Delhi News: नेशनल जूलॉजिकल पार्क में गर्मी से निपटने की पूरी तैयारी- निदेशक संजीत कुमार
#WATCH | Delhi: Sanjeet Kumar, Director of National Zoological Park says, "...National Zoological Park is fully ready to tackle the heatwave to save our animals as well as the visitors who come to visit the zoo...We have stopped all the winter diet schedules which contain more… pic.twitter.com/OExlCm3FNy
— ANI (@ANI) May 30, 2024
Delhi Water Crisis: दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं देने पर दिल्ली सरकार करेगी SC का रुख- आतिशी
Excise policy case: अरविंद केजरीवाल की अंतरिम और नियमित जमानत याचिका पर ED को नोटिस, अगली सुनवाई 1 जून को
Excise policy case | Delhi Court issues to Enforcement Directorate on Arvind Kejriwal's interim and regular bail petitions in Excise policy money laundering case. The next hearing is on June 1.
— ANI (@ANI) May 30, 2024
Monsoon 2024: आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने मॉनसून के बारे में दी जानकारी
#WATCH | Delhi: On arrival of Monsoon, IMD scientist, Dr Naresh Kumar says, "...After the satisfaction of all conditions, today we declared the advancement of Monsoon in Kerala...It has covered most parts of Kerala and several parts of the northeast. In 3-4 days, it is likely to… pic.twitter.com/4v4l9Nz3M5
— ANI (@ANI) May 30, 2024
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- लंबे समय तक याद रखे जाएंगे ये लोकसभा चुनाव
#WATCH | Congress national president Mallikarjun Kharge says, "This election for the 18th Lok Sabha will be remembered for a long time because in this election, every citizen of the country has come together to save democracy and the Constitution, forgetting caste, creed,… pic.twitter.com/k9xGnr14aN
— ANI (@ANI) May 30, 2024
Noida News: किस मामले ED ने GIP मॉल को किया अटैच
इंटरनेशनल रिक्रिएशन एंड एम्यूजमेंट लिमिटेड ने किफायती आवास योजना के तहत सेक्टर 29 और 52-ए, गुरुग्राम में दुकानों और प्लॉट के आवंटन के नाम पर 1500 निवेशकों से 400 करोड़ रुपए लिए थे. हालांकि निवेशकों को न तो रिटर्न मिला और न ही प्रोजेक्ट पूरे हुए. यही वजह है कि ईडी ने इसकी संपत्तियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
Noida News: धोखाधड़ी मामले में ED ने GIP मॉल को किया अटैच
ईडी ने धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश की शिकायत पर इंटरनेशनल रिक्रिएशन एंड एम्यूजमेंट लिमिटेड और उससे जुड़ी अन्य कंपनियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू की थी. अब इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए ED ने GIP मॉल परिसर के एम्यूजमेंट पार्क को अटैच किया गया है.
Delhi News: आयानगर में सड़कों और सीवर की समस्या से त्रस्त लोगों ने LG से लगाई मदद की गुहार
आयानगर में रहने वाले लोग महीनों से सड़कों के गड्ढों और सड़क पर भरे सीवर के गंदे पानी से परेशान हैं. यहां के लोगों का कहना है कि सीवर का पानी जगह-जगह भरे होने की वजह से बीमारियां फैल रही हैं. वहीं दूसरी ओर सड़क के गड्ढों की वजह से हर दिन हादसे होते हैं. हाल ही में एक बाइक सवार गड्ढे में गिर गया, जिसे लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. उसे काफी चोट भी आई, लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. अब लोगों ने LG से मदद की गुहार लगाई है.
Delhi New Born Baby Care Hospital Fire: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए डॉक्टर नवीन और आकाश
Delhi: Fire incident at a New Born Baby Care Hospital in Vivek Vihar: Police presented both the doctors Naveen and Akash in Karkardooma Court. Both the accused have been sent to 14 Days judicial custody.
The counsel of the accused Dr Aakash has filed a bail application in the…
— ANI (@ANI) May 30, 2024
Anant Ambani and Radhika Wedding Card: सामने आया अनंत और राधिका के शादी का कार्ड
Anant Ambani and Radhika’s Wedding to be held in Mumbai on 12th July at the Jio World Convention Centre in BKC. Wedding to be performed in accordance with the traditional Hindu Vedic way.
The main wedding ceremonies will start on Friday, 12th July with the auspicious Shubh… pic.twitter.com/YKnaAIAs7o
— ANI (@ANI) May 30, 2024
Delhi News: CBI की ओर से दर्ज केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ी
Manish Sisodia: आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी है.
Arvind Kejriwal News: सीएम अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर की जमानत याचिका
Delhi CM Arvind Kejriwal moves Trial Court (Rouse Avenue Court) with a regular bail plea in Excise money laundering case.
(file pic) pic.twitter.com/r4aXusXmZG
— ANI (@ANI) May 30, 2024
Delhi News: दिल्ली में 29 मई को फायर विभाग को आए सबसे ज्यादा कॉल
#WATCH | Director of Delhi Fire Services, Atul Garg says "Yesterday we attended 220 calls in a day, out of which 183 were fire calls. This is the highest in the month of May. If the temperature increases, the number of fire calls will also increase. Fire tenders were sent for… pic.twitter.com/IFpzrq8PQk
— ANI (@ANI) May 30, 2024
Haryana News: CM नायब सैनी लेंगे भाजपा जिला अध्यक्षों की बैठक
मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में बैठक होगी, जिसमें सभी जिलों से बीजेपी के जिला प्रधान मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रधानों से समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही मतदान को लेकर फीडबैक लेंगे. सुबह 9 बजे जिला अध्यक्षों के साथ बैठक होगी और दोपहर 2 बजे पार्टी पदाधिकारी के साथ बैठक होगी.
Ambala News: अंबाला में पकड़ी गई नकली कॉस्मेटिक फैक्ट्री
अंबाला के मोहड़ा स्तिथ फैक्ट्री में फूड सेफ्टी, सीआईए , ड्रग एंड कॉस्मेटिक विभाग ने रेड डालकर नकली शैंपू और क्रीम बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है. इसके साथ ही जांच टीम ने फैक्ट्री से काफी मात्रा में नकली सामान भी कब्जे में लिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है. सीआईए के मुताबिक जल्द मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाही की जाएगी.
Delhi Water Crisis:आतिशी ने दिल्ली में पानी की किल्लत के लिए हरियाणा को ठहराया जिम्मेदार
#WATCH | Delhi Minister Atishi says "Delhi is dependent on the Yamuna River for its entire water supply. The water that comes to Delhi through the Yamuna River is released from Haryana. Today we are at Wazirabad pond, the water level here should be 674 feet. The water meter shows… pic.twitter.com/HkQh2GsAqD
— ANI (@ANI) May 30, 2024
Noida Fire News: नोएडा के सेक्टर 100 मे मौजूद लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी में AC ब्लास्ट होने से लगी आग
नोएडा के सेक्टर 100 मे मौजूद लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी के फ्लैट में लगी आग, AC मे ब्लास्ट होने से पूरा फ्लैट आग की चपेट मे आया. सोसाइटी के लोगों में अफरा तफरी का माहौल. आसपास के फ्लैट में रहने वाले लोग अपना फ्लैट छोड़कर ग्राउंड में आये. कई और फ्लैट भी आग की चपेट मे आने की संभावना.
#WATCH | Uttar Pradesh: Fire broke out at Lotus Boulevard Society in Noida's Sector 110.
(Video Source: Local resident) pic.twitter.com/FZkbsWAVrJ
— ANI (@ANI) May 30, 2024
Delhi News: मंत्री आतिशी ने वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण
#WATCH | Delhi Minister Atishi inspects Wazirabad Water Treatment Plant amid water scarcity in some areas of the national capital. pic.twitter.com/CcA92BD4lM
— ANI (@ANI) May 30, 2024
Haryana News: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को मिली बड़ी सफलता
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मत्स्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी तथा दो कर्मचारियों पर रिश्वत लेने के आरोप में किया मामला दर्ज.
Delhi News:पानी की कमी को लेकर दिल्ली सरकार की आपातकालीन बैठक
पानी की कमी को लेकर आज दोपहर 12 बजे दिल्ली सरकार की आपातकालीन बैठक. मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज करेंगे बैठक, जिसमें मुख्य सचिव समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. AAP सरकार का आरोप है कि हरियाणा से कम पानी मिलने से दिल्ली में पानी की किल्लत हो रही है.
Noida News: नोएडा पुलिस ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार
कोतवाली फेस 2 पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसका अन्य साथी अंधरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पकड़े गये बदमाश की पहचान आकाश पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार बदमाश लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था और कई थानों की पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने आरोपी के पास से आधा दर्जन आईफोन, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद कर ली है. इसके साथ ही पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि फरार साथी की तलाश जारी है.
Delhi water crisis: दिल्ली में टैंकर आने के बाद भी लोगों को नहीं मिल पा रहा पानी
#WATCH दिल्ली: स्थानीय निवासी विनय ने बताया, "पानी का टैंकर रोज आता है लेकिन लोगों को पानी नहीं मिल पाता है। टैंकर आधा ही आता है जिस कारण पूर्ति नहीं हो पाती है... पानी की बहुत समस्या है... तेज धूप और गर्मी के बावजूद घरों में पानी नहीं है... कोई सुनवाई नहीं है..." https://t.co/gI21XXTdn0 pic.twitter.com/SLdXAwC8Mn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
Delhi water crisis: दिल्ली में गहराया जल संकट
#WATCH दिल्ली: जल संकट के कारण दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों तक टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है।
(वीडियो गीता कॉलोनी क्षेत्र से है।) pic.twitter.com/YErRgfClfk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
Ghaziabad Fire: जूता बनाने वाली कंपनी के बेसमेंट में लगी आग
गाजियाबाद कमिश्नरी के साहिबाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र साइट फॉर इंडस्ट्रियल एरिया की एक जूता बनाने की फैक्ट्री के बेसमेंट में भीषण आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
Lok Sabha Election 2024: पिछले 10 वर्षों में तय हुई देश के विकास की नई दिशा- CM नायब सिंह सैनी
#WATCH पंजाब: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "पिछले इन 10 वर्षों में देश में विकास की नई दिशा तय हुई है। ये चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है। ये चुनाव पंचायत चुनाव या कोई वार्ड चुनाव भी नहीं है- ये चुनाव दुनिया में भारत की दिशा तय करेगा। पिछले 10 सालों में देश में… pic.twitter.com/RghjWIRNIa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
Delhi Fire: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में फायर विभाग को एक दिन में आग लगने की 220 कॉल आईं
Delhi | Due to extreme heat, the fire department received 220 calls about fire in one day. This is the highest number of calls so far, except on the day of Diwali: Delhi Fire Department Director, Atul Garg
— ANI (@ANI) May 30, 2024
Delhi Maximum Temperature: मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की बात गलत
दिल्ली के मुंगेशपुर (Mungeshpur) में बुधवार को अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की बात गलत निकली. देर शाम भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुंगेशपुर में सेंसर में त्रुटि के कारण अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.