NITI Aayog meeting: दिल्ली में नीति आयोग की बैठक पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने कहा था कि आपको (केंद्र सरकार) राज्य सरकारों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए. मैं बोलना चाहती थी, लेकिन मुझे केवल 5 मिनट के लिए बोलने की अनुमति दी गई. मुझसे पहले लोग 10-20 मिनट तक बोल रहे थे.
Trending Photos
Delhi-NCR LIVE Breaking News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 9वीं नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने पर फोकस किया जाएगा. इसके साथ ही बैठक में सभी राज्यों पर भी चर्चा की जाएगी. पंजाब सहित 7 राज्यों के CM ने इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है. वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इसमें शामिल होंगी.