NEET UG Counselling 2024: 6 जुलाई से नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया होने वाली थी, जिस पर रोक लगा दी गई है. वहीं नीट यूजी पेपर लीक से जुड़ी सभी याचिकाओं पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच 8 जुलाई को सुनवाई करेगी.
Trending Photos
NEET UG Counselling 2024 Live Update: नीट यूजी पेपर लीक विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है, इस मामले में जांच लगातार जारी है. CBI द्वारा इस मामले में लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं. इस बीच आज यानी 6 जुलाई से नीट यूजी क काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं दूसरी ओर नीट यूजी पेपर लीक से जुड़ी सभी याचिकाओं पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच 8 जुलाई को सुनवाई करेगी. NEET UG परीक्षा रद्द करने से केंद्र सरकार ने इनकार कर दिया है. केंद्र का कहना है कि ये तर्कसंगत नहीं, इससे ईमानदार छात्रों को ज्यादा नुकसान होगा.