Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Trending Photos
Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Arvind Kejriwal Roadshow: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पटियाला निर्वाचन क्षेत्र के तहत मोहाली के जीरकपुर में रोड शो किया
#WATCH | Punjab: Delhi CM holds a roadshow in Mohali's Zirakpur under Patiala constituency.
AAP's Balbir Singh will contest against Congress' Dharamvira Gandhi, BJP's Preneet Kaur and Akali Dal's NK Sharma.
All 13 Lok Sabha seats of Punjab to go for polls in the 7th phase of… pic.twitter.com/dQw0wuq8FV
— ANI (@ANI) May 28, 2024
Delhi Crime: शाहबाद डेरी सट्टे के पैसे को लेकर युवक पर चाकू और डंडे से हमला
शाहबाद डेरी के D-ब्लॉक में सट्टे के पैसे के लेनदेन को लेकर सोहन नाम के व्यक्ति को चाकू और डंडों से मारा. सोहन को तुरंत बाल्मीकि अस्पताल ले जाया गया है.
Delhi News: दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार का कार्यकाल 3 महीने बढ़ाया
दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार का कार्यकाल बढ़ाया गया..चीफ सेक्रेटरी का कार्यकाल 31 मई 2024 को खत्म हो रहा था, जिसे 3 महीने बढ़ाकर 31 अगस्त 2024 तक कर दिया गया है.
Delhi Fire: शाहदरा के खेड़ा खुर्द गांव के एक गोदाम में लगी आग, मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां मौजूद
Raghav Chadha Roadshow: आप सांसद राघव चड्ढा ने सातवें और अंतिम चरण से पहले पंजाब के रूपनगर में किया रोड शो
#WATCH | AAP MP Raghav Chadha conducts a roadshow in Rupnagar, Punjab ahead of the 7th and final phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/CGvWce8BAd
— ANI (@ANI) May 28, 2024
Haryana Fire News: सोनीपत के राई औद्योगिक क्षेत्र में रबर बेल्ट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
#WATCH | Haryana: Fire broke out at a rubber belt-making factory in Rai Industrial Area of Sonipat today. Burn injuries reported. The injured were rushed to a hospital. Firefighting operations are underway. Fire Department personnel and Police official present at the spot. More… pic.twitter.com/az1912bphg
— ANI (@ANI) May 28, 2024
Delhi Hospitals Fire: दिल्ली के उपराज्यपाल ने नर्सिंग होम में आग की घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए दिल्ली में निजी नर्सिंग होम्स के पंजीकरण और मैनेजमेंट की प्रक्रिया को लेकर ACB जांच के आदेश दिए.
Delhi Water Shortage: बातचीत के बाद भी हरियाणा सरकार पानी नहीं छोड़ रही. अगर 1-2 दिन में पानी की सप्लाई नहीं सुधरी तो कोर्ट जाएंगे- आतिशी
#WATCH | Delhi: On water shortage in Delhi, Minister Atishi says, "We are speaking to the Haryana government continuously. But the Haryana government is not releasing water even after so many talks... If the water supply does not improve in the coming 1-2 days, then we will move… pic.twitter.com/kCCQOiAnjw
— ANI (@ANI) May 28, 2024
IPL: 10 नियमित IPL स्थानों और 3 अतिरिक्त पर ग्राउंड्समैन और क्यूरेटरों को 25 लाख और 10 लाख रुपये की घोषणा- जय शाह
#WATCH | BCCI Secretary Jay Shah announced Rs 25 Lakhs each for the groundsmen & curators at the 10 regular IPL venues and Rs 10 Lakhs each for those at the 3 additional venues as a token of appreciation.
Ajinkya Naik, Secretary of the Mumbai Cricket Association (MCA), says,… pic.twitter.com/v6iaMwGphh
— ANI (@ANI) May 28, 2024
Delhi Shraddha Murder Case: केस की 3 हजार पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल, डिजिटल और फोरेंसिक एविडेन्स शामिल
दिल्ली पुलिस ने श्रद्वा वॉकर मर्डर केस में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की. इस चार्जशीट में डिजिटल और फोरेंसिक एविडेन्स शामिल किए गए है. नई सप्लीमेंट्री चार्जशीट 3000 पेज की है. इस चार्जशीट में आफताब के मोबाइल फोन की सर्च हिस्ट्री को शामिल किया गया है. इसमे आफताब की ट्रेवल हिस्ट्री, जहां-जहां बॉडी पार्ट्स को फेका गया ये सब शामिल किया गया है. इस चार्जशीट में श्रद्वा वॉकर के फोन की गूगल लोकेशन्स को शामिल किया गया है. साथ ही ये भी बताया गया है कैसे श्रद्वा का फोन दो बार मुम्बई गया और फोन की हिस्ट्री कैसे गायब की गई. चार्जशीट में आफताब पूनावाला की सर्च हिस्ट्री जिसमे फ्लेयर गन समेत तमाम डिजिटल सबूतों को शामिल किया गया है. सप्लीमेंट्री चार्जशीट को साकेत कोर्ट के एमएम अविरल शुक्ला की कोर्ट में दाखिल किया गया है.
Atishi: दिल्ली कोर्ट ने आतिशी को भेजा समन, मानहानि मामले में 29 जून को पेश होने को कहा
दिल्ली कोर्ट ने भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर द्वारा दायर मानहानि मामले के संबंध में दिल्ली की मंत्री आतिशी को 29 जून को पेश होने के लिए बुलाया है.
#WATCH | Delhi Court summons Delhi Minister Atishi to appear before it on June 29, in relation to a defamation case filed by BJP spox Praveen Shankar Kapoor
BJP leader & candidate from New Delhi consitutency Bansuri Swaraj says, "AAP cannot make defamatory statements against BJP… pic.twitter.com/oyvaJhnVws
— ANI (@ANI) May 28, 2024
Delhi Excise Policy Case: बीआरएस नेता के कविता की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा
Swati Maliwal Case: न्यायिक हिरासत खत्म होने पर कोर्ट में बिभव की पेशी,पुलिस ने मांगी 5 दिन की रिमांड
बिभव को 18 मई को गिरफ्तार किया था. उस दिन रात 12.45 पर दिए आदेश में कोर्ट ने उसे पांच दिनों की कस्टड़ी में भेजा था. उसके बाद वो चार दिन न्यायिक हिरासत में रहा. अब पुलिस ने 5 और दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की है.
PM Modi Rally: चुनाव अभियान के समापन पर पीएम मोदी 30 मई से 1 जून तक कन्याकुमारी का दौरा करेंगे
In the culmination of his election campaign, PM Modi will visit Kanyakumari from 30th May to 1st June
In Kanyakumari, PM Modi will visit the Rock Memorial and will meditate day and night at the same place where Swami Vivekanand did meditation, at the Dhyan Mandapam from 30th May… pic.twitter.com/o4d7e6abGd
— ANI (@ANI) May 28, 2024
Haryana Temprature: गर्मी ने दिखाया तांडव, सूर्य की तल्ख तपिश, चरखी दादरी 47 डिग्री पहुंचा अधिकतम तापमान
Delhi Liquor Policy Case: AAP और CM केजरीवाल के खिलाफ दायर चार्जशीट पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अपना आदेश रखा सुरक्षित
अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेने को लेकर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रखा है. इस मामले में कोर्ट 4 जून को आदेश सुनाएगा.
Arvind Kejriwal News: CM अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने की याचिका पर बोले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
#WATCH | Kendrapara, Odisha: On Delhi CM Arvind Kejriwal's plea for interim bail extension, Delhi BJP President Virendraa Sachdeva says, "... You (Arvind Kejriwal) have asked for an extension of your interim bail... We are worried about your health too. We have consulted a… pic.twitter.com/zafqCJajqK
— ANI (@ANI) May 28, 2024
Delhi Heatwave: आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया, दिल्लीवासियों को कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत
#WATCH | Delhi | On heatwave conditions in north India, Senior IMD scientist Dr Naresh Kumar says, "Heatwave conditions will prevail in Rajasthan, Punjab, Haryana, Delhi-NCR, west Uttar Pradesh and Madhya Pradesh for next two days. After that, there will be a slight drop in… pic.twitter.com/cQRW2M8h0o
— ANI (@ANI) May 28, 2024
AAP News:दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना में रैली को किया संबोधित
#WATCH | Addressing a town hall meeting in Ludhiana, Delhi CM Arvind Kejriwal says,” Today, I have come to ask for your votes…These are elections for the Centre, we are weak at the centre...If we will have power in the centre, our hands will get stronger…Give 13 Lok Sabha seats… pic.twitter.com/RXgt77PfqG
— ANI (@ANI) May 28, 2024
Delhi News: पश्चिम विहार के आई हॉस्पिटल में लगी भीषण आग
#WATCH | Fire broke out at Eye Mantra Hospital in Delhi's Paschim Vihar. 5 fire tenders rushed to the spot.
(Source: Delhi Fire Service) pic.twitter.com/8gv2ZuQGKI
— ANI (@ANI) May 28, 2024
Delhi News: पश्चिम विहार के आई हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना
Fire call received from Paschim Vihar's Eye Mantra Hospital. 5 fire tenders rushed to the spot: Delhi Fire Service
— ANI (@ANI) May 28, 2024
Lok Shabha Election 2024: स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता
हरियाणा में कांग्रेस EVM में गड़बड़ी की आशंका जता रही है. 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने तक कांग्रेसी नेता EVM की सुरक्षा में जुट गए हैं. स्ट्रांग रूम में थ्री लेयर सिक्योरिटी होने के बावजूद कांग्रेसी 24 घंटे बाहर बैठकर पहरा दे रहे हैं. यहा पर कार्यकर्ता दो शिफ्ट में बैठते हैं, पहली शिफ्ट में सुबह साढ़े 7 बजे से रात 9 बजे तक रहती है तो दूसरी शिफ्ट रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक की है.
Satyendar Jain Bail: सतेंद्र जैन की जमानत अर्जी पर दिल्ली हाई कोर्ट ने ED को भेजा नोटिस
मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी सतेंद्र जैन की जमानत अर्जी पर दिल्ली हाई कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया है. 9 जुलाई को हाई कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई करेगा. सतेंद्र जैन का कहना है कि ED ने इस केस के सभी पहलुओं की जांच किये बिना ही 27 जुलाई 2022 को अधूरी चार्जशीट दाखिल कर दी, ताकि वो डिफॉल्ट बेल के अधिकारी नहीं बन सकें. राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 मई को इस आधार पर सतेंद्र जैन की जमानत की मांग को खारिज कर दिया था. इस आदेश को सतेंद्र जैन ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है.
Ranjeet Murder Case: रणजीत हत्याकांड मामले में राम रहीम बरी
सिरसा के डेरा ड्राइवर रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में हाई कोर्ट ने सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम को बरी कर दिया है. पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने इस मामले में राम को 18 अक्टूबर 2021 को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. साल 2002 में रणजीत सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी.
Delhi News: अरविंद केजरीवाल की याचिका पर जल्द सुनवाई से SC की अवकाशकालीन बेंच ने किया इनकार
अरविंद केजरीवाल की याचिका पर जल्द सुनवाई से SC की अवकाशकालीन बेंच ने किया इनकार. बेंच ने कहा कि सुनवाई के लिए लिस्ट करने को लेकर फैसला चीफ जस्टिस ही लेंगे. केजरीवाल की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कल सुनवाई क ने का आग्रह किया था. आपको बता दें कि केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना है, जिससे पहले उन्होंने खराब सेहत और मेडिकल टेस्ट कराने की जरूरत का हवाला देते हुए 7 दिन की अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने की मांग की थी.
Nafe Singh Rathee Murder: नफे सिंह राठी हत्याकांड में आज CBI करेगी 7 BJP नेताओं से पूछताछ
इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेता नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में आज CBI सात भाजपा नेताओं से पूछताछ करेगी. सभी भाजपा नेताओं को नोटिस जारी कर बहादुरगढ़ के पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पूर्व विधायक नरेश कौशिक, बहादुरगढ़ नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कर्मवीर राठी, कर्मवीर राठी के बेटे कमल राठी को आज CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया है. साथ ही पूर्व मंत्री मांगेराम के बेटे सतीश नंबरदार, जगदीश नंबरदार के बेटे गौरव और राहुल को भी CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया है.
Arvind Kejriwal: वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने CM केजरीवाल की याचिका पर SC से की तुरंत सुनवाई की मांग
Senior advocate Abhishek Manu Singhvi mentions for urgent hearing before the Supreme Court a plea of Delhi chief minister Arvind Kejriwal seeking an extension of his interim bail by 7 days on health grounds.
— ANI (@ANI) May 28, 2024
Swati Maliwal Assault Case: तीस हजारी कोर्ट में बिभव की पेशी
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में गिरफ्तार बिभव कुमार को आज 3 बजे तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा. आज बिभव की चार दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही है.
AAP News: पंजाब के जीरकपुर में CM केजरीवाल का विरोध
पंजाब के जीरकपुर में आम लोगों ने कई मुद्दों पर पंजाब सरकार को घेरा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि 25 महीने की पंजाब सरकार बिल्कुल फेल नजर आ रही है. सड़को की खस्ता हालत को लेकर भी लोगों ने सरकार के काम पर सवाल उठाए हैं.
Ghaziabad Crime: दर्जनों चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़
गाजियाबाद में थाना साहिबाबाद पुलिस टीम और स्वाट टीम की बदमाश से मुठभेड़. दिल्ली से सटे इलाकों में चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था आरोपी.
I.N.D.I.A. Alliance Meeting: 1 जून को INDIA गठबंधन की बड़ी बैठक
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले 1 जून को इंडिया गठबंधन की बड़ी बैठक होगी. हालांकि, इस बैठक में ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी.
Delhi News: नौरोजी नगर में दो डीटीसी बसों की टक्कर में ड्राइवर का बयान
#WATCH | Delhi | Two DTC buses collided at Naoroji Nagar this morning.
One of the drivers, Akash says, "... A bus hit my bus from behind when my bus was parked. No one is injured. The damage has happened to the buses only..." pic.twitter.com/henvJbohjb
— ANI (@ANI) May 28, 2024
Lok Sabha Election 2024: INDIA गठबंधन की जनसभा
राहुल गांधी, अखिलेश यादव, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और तेजस्वी यादव आज यूपी के वाराणसी में जनसभा करेंगे.
Delhi News: दिल्ली के नौरोजी नगर में दो डीटीसी बसों की टक्कर में एक घायल
#WATCH | Delhi | One injured in the collision of 2 DTC buses at Naoroji Nagar this morning. A bus was trying to overtake the other bus. More details awaited: Delhi Police pic.twitter.com/2n0ZlmvV9l
— ANI (@ANI) May 28, 2024
Bomb Threat In Flight: दिल्ली से बनारस जाने वाली फ्लाइट में बम होने की खबर
आज सुबह 5 बज कर 35 मिनट पर दिल्ली से बनारस जाने वाली फ्लाइट में बम की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. शुरुआती जांच में फ्लाइट में बम होने की खबर फर्जी पाई गई है. फिलहाल फ्लाइट की जांच जारी है.
#WATCH | Visuals from outside Indira Gandhi International Airport, Delhi where the passengers of the IndiGo flight 6E2211 operating from Delhi to Varanasi were evacuated through the emergency door after a bomb threat was reported on the flight.
All passengers are safe, the… pic.twitter.com/fVxFz9IUQl
— ANI (@ANI) May 28, 2024
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.