Vicky Kaushal News: 'बैड न्यूज' के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे विक्की कौशल, तौबा-तौबा पर थिरकते आए नजर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2337058

Vicky Kaushal News: 'बैड न्यूज' के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे विक्की कौशल, तौबा-तौबा पर थिरकते आए नजर

Vicky Kaushal News: विकी कौशल की फिल्म  'बैड न्यूज' 19 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का तौबा-तौबा काफी ट्रेंड में है. सबकी जुबान पर बस एक ही गाना है. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए विक्की आज दिल्ली पहुंचे हैं. जहां वे भी तौबा-तौबा पर थिरकते नजर आए  

 

 

Vicky Kaushal News: 'बैड न्यूज' के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे विक्की कौशल, तौबा-तौबा पर थिरकते आए नजर
LIVE Blog

Vicky Kaushal News: विकी कौशल की फिल्म  'बैड न्यूज' 19 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का तौबा-तौबा काफी ट्रेंड में है. सबकी जुबान पर बस एक ही गाना है. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए विक्की आज दिल्ली पहुंचे हैं. जहां वे भी तौबा-तौबा पर थिरकते नजर आए  

 

15 July 2024
22:52 PM

Haryana News: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के 15वें स्थापना दिवस में हुए शामिल 

22:00 PM

Delhi News: विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली कांग्रेस ने शुरू किया मेगा मेंबरशिप अभियान

21:18 PM

Vicky Kaushal News: 'बैड न्यूज' के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे विक्की कौशल, तौबा-तौबा पर थिरकते आए नजर 

20:48 PM

Delhi News: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ बीजेपी एक बार फिर गुस्साई आतिशी

20:07 PM

Delhi News: नई दिल्ली बार एसोसिएशन के सदस्य कार्यकारी करण तारकर ने कहा कि हमने काम से दूर रहने का आह्वान किया. उम्मीद है कि सरकार इस बारे में सोचेगी और तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रावधानों में बदलाव लाएगी. 

19:51 PM

GTB Hospital Shooting: मरीज की हत्या के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने हड़ताल कर मांगी सुरक्षा की गारंटी 

Delhi News: दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में मरीज की गोली मारकर हत्या के बाद सोमवार को नर्सिंग स्टाफ ने हड़ताल कर दी.  नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल प्रशासन से अपनी और मरीजों की सुरक्षा की गारंटी मांगी. डॉक्टरों का कहना है कि अस्पतालों में सुरक्षा की कमी ड्यूटी पर समर्पित डॉक्टरों के जीवन को खतरे में डालती है. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई करने और सुरक्षा से जुड़े कड़े कदम उठाने की मांग की.

 

 

19:21 PM

Delhi Murder News: जीटीबी अस्पताल में मरीज की हत्या करने वाले 2 शूटर गिरफ्तार

जीटीबी अस्पताल में भर्ती मरीज की हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी कुख्यात हासिब बाबा गैंग के सदस्य बताए जा रहें है. आरोपियों के निशाने पर भर्ती दूसरा मरीज था, गलत पहचान की वजह से किसी और की हत्या कर दी.

18:33 PM

Anil Vij News: जेल में बंद केजरीवाल का वजन कम होने पर बोले अनिल विज- रो क्यों रहे केजरीवाल

17:30 PM

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह का कहना है कि हरियाणा को देश के सामने गौरवान्वित करने के लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं. देश को आप सभी से बहुत उम्मीदें हैं. आप देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप देश में जहां भी अपनी सेवाएं दें, हरियाणा को गौरवान्वित करें. 

17:20 PM

Yamuna Expressway पर  ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की एंट्री हुई बैन

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आगरा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाले प्रमुख एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को प्रतिबंधित कर दिया है. इस कदम ने कृषक समुदाय के एक बड़े वर्ग को नाखुश कर दिया है. इसके चलते कृषि निकाय जल्द ही विरोध में सड़कों पर उतरने पर विचार कर रहे हैं. 

16:59 PM

Haryana News: CM नायह सिंह सैनी ने हरियाणा के UPSC रैंक धारकों को किया सम्मानित

fallback

 

16:44 PM

Delhi News: दिल्ली में बनने वाले केदारनाथ मंदिर पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का आरोप है कि केदारनाथ में सोने का घोटाला हुआ है. उस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया जाता. वहां घोटाला करने के बाद अब दिल्ली में केदारनाथ का निर्माण होगा? और फिर वहां एक और घोटाला होगा. केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब है. कोई जांच शुरू नहीं हुई है.

16:27 PM

Delhi Jagannath Rath Yatra: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हौज खास स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में बहुदा यात्रा में पहुंचे

16:02 PM
Arvind Kejriwal: केजरीवाल को मिली जमानत को रद्द करने की ED की याचिका पर सुनवाई 7 अगस्त के लिए टली
ED की ओर से दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत से मिली ज़मानत को रद्द करने की ED की याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई 7 अगस्त के लिए टली. केजरीवाल पक्ष ने ED की लिखित दलीलों का जवाब दाखिल करने के लिए और वक्त दिए जाने की मांग की थी. इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई 7 अगस्त के लिए टाल दी.
15:24 PM

NEET Exam Case: SC ने NEET UG 2024 परीक्षा से संबंधित NTA द्वारा दायर याचिकाओं पर किया नोटिस जारी

15:21 PM

Delhi News: जेपी नड्डा ने FSSAI का दौरा कर FDA भवन में बैठक की

15:17 PM
Delhi News: दिल्ली में आज से मोहल्ला बस का ट्रायल शुरू, 10 किलोमीटर के रूट पर चलेगी बस
Delhi News: ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मोहल्ला बस को लेकर सभी को इंतजार था. सोसल मीडिया पर लगातार पूछा जा रहा था. सीएम केजरीवाल का सपना था की दिल्ली के हर कोने में कनेक्टिविटी प्रोवाइड करे. जहां बड़ी बस नहीं जा पाती थी, वहां छोटी मोहल्ला बस जाएगी. 9 मीटर की मोहल्ला बस है. 2080 यह बस है. अभी एक हफ्ते के लिए ट्रायल किया जा रहा है. मोहल्ला बस के लंबे रूट नहीं होगे. 10 किलोमीटर के आसपास इनका रूट होगा. जहां-जहां 12 मीटर की बस नहीं जाती वहां पर मोहल्ला बस जाएगी. एक ट्रायल रूट होगा, मजलिस पार्क से बुराड़ी बस जाएगी. एक रूट अक्षरधाम से मयूर विहार फेस 3 तक बस जएगी. 23 सिटिंग पैसेंजर की जगह बस में है. 13 स्टेंडिंग की जगह है. मोहल्ला बस में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा होगी. 

Trending news