Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Trending Photos
Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
IND vs AUS Final: टीम इंडिया की जीत के लिए वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर की गई आरती
#WATCH | ICC World Cup | Aarti performed at Dashashwamedh Ghat in Varanasi, praying for the victory of team India in the finals against Australia tomorrow.#INDvsAUSfinal pic.twitter.com/8zBSCsfjWz
— ANI (@ANI) November 18, 2023
Yamunanagar News:दो ट्रैकों की भीषण टक्कर के बाद लगी आग, दो लोगों की जलने से मौत
यमुनानगर में दो ट्रैकों की भीषण टक्कर के बाद उनमें आग लग गई, इस हादसे में ट्रक में सवार दो लोगों की मौत हो गई. फिलहाल दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
Delhi News: सोमवार से खुलेंगे दिल्ली के सभी स्कूल, GRAP-4 की पाबंदियां हटने के बाद सरकार का फैसला
Delhi News: वीर सावरकर अस्पताल परिसर करावल नगर में बन रहे विशाल छठ घाट का दौरा करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर दिल्ली में रहने वाले लाखों पूर्वांचली भाईयों की आस्था का ध्यान रखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में लगभग 1,000 से अधिक छठ घाटों का निर्माण किया गया है. इसी श्रृंखला में करावल नगर के वीर सावरकर अस्पताल परिसर में बन रहे छठ घाट का सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज दौरा किया. सौरभ भारद्वाज ने मौके पर पहुंचकर सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों से मौके पर ही वर्तमान परिस्थितियों के बारे में बातचीत की. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाट पर छठ पूजा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सभी परिस्थितियों से निपटने के पुख्ता इंतजाम रखने के आदेश जारी किए.
UP News: उत्तर प्रदेश में हलाल प्रमाणित खाद्य पदार्थों के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से लगाया गया प्रतिबंध
Uttar Pradesh | Food Commissioner's Office issues order, "In the interest of public health, production, storing, distribution and sale of halal certified edible items banned in Uttar Pradesh with immediate effect." pic.twitter.com/G9GXLPj83n
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 18, 2023
Haryana News: CM मनोहर लाल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए किए ये बड़े ऐलान
-दस वर्ष से अधिक सेवा करने वाली 12,661 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 14 हजार किया गया.
दस वर्ष तक की सेवा वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 11,401 से बढ़ाकर 12,500 किया गया.
-मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का भी मानदेय बढ़ाकर 11,401 से 12,500 किया गया.
-आंगनबाड़ी हेल्पर का मानदेय 6,781 से बढ़ाकर 7,500 से किया गया.
-सुपरवाइजर के 25 फीसदी पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से ही भरे जाएंगे.
-आंगनवाड़ी हेल्पर्स को अब रिटायरमेंट पर 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 1 लाख की बजाय 2 लाख दिए जाएंगे.
- CM मनोहर लाल ने वर्दी भत्ता की भी बढ़ाने की घोषणा की है, अब 800 की बजाय 1500 होगा वर्दी भत्ता.
-प्रदेश में गांव के सरकारी स्कूलों में 4,000 नई बाल वाटिका खोली जाएंगी.
Delhi News: बारापुला चरण-III के लिए जमीन अधिग्रहण को LG ने दी मंजूरी
बारापुला चरण-III के रास्ते में आखिरी बाधाएं दूर हो गईं. उपराज्यपाल ने आवश्यक भूमि के अंतिम टुकड़े के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. परियोजना का 20 प्रतिशत काम अभी भी पूरा होना बाकी है. परियोजना में 6 वर्ष से अधिक की देरी से इसकी लागत में 362 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई. टेंडर की लागत 964 करोड़ रुपये थी. ठेकेदार को अब तक भुगतान की जाने वाली राशि 1326.37 करोड़ रुपये है, जिसके और बढ़ने की आशंका है. देरी के कारण लागत में हुई कुल 362 करोड़ रुपये वृद्धि में से 244.6 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि है. उपराज्यपाल ने देरी और लागत में बढ़ोतरी के लिए सरकार की आलोचना की, जबकि वे समय के भीतर काम करने और लागत कम करने का दावा करते हैं. उपराज्यपाल ने संबंधित इंजीनियरों को निलंबित करने और जिम्मेदारी तय करने के लिए जांच के आदेश दिए.
Panchkula News: पंचकूला में भारत की जीत के लिए हवन
पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया में फार्मा कंपनी के डायरेक्टर और एम्पलाइज द्वारा भारत की जीत के लिए हवन यज्ञ किया गया.
World Cup 2023 Final: फाइनल से पहले कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि 'भावनात्मक रूप से यह बड़ी बात है, यह बहुत बड़ा खेल है. बड़ी उम्मीदें हैं. एक खिलाड़ी के तौर पर हमारे लिए मौके के बारे में सोचने के बजाय फोकस बनाए रखना जरूरी है. हां, यह बना हुआ है आपके दिमाग के पीछे, हम इससे छिप नहीं सकते. मेरे लिए, यह सबसे बड़ा क्षण है. मेरा जन्म एक दिवसीय क्रिकेट देखकर हुआ है.'
Uttarkashi Tunnel Incident: उत्तरकाशी के सिल्कयारा टनल में 40 नहीं बल्कि 41 लोग फंसे हुए हैं
उत्तरकाशी के सिल्कयारा टनल में 40 नहीं बल्कि 41 लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने की कोशिश लगातार जारी है.
Noida News:यमुना एक्सप्रेसवे में दो कार की टक्कर में 3 विदेशी नागरिक हुए घायल
यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट से 36 किलोमीटर पर दो कार में हुई टक्कर, जिसमें आगरा से आ रहे तीन विदेशी नागरिक घायल हो गए. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नगालैंड के रहने वाले हैं तीनों विदेशी नागरिक, आगरा में ताजमहल देखकर वापस लौट रहे थे.
Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के नागौर में वीर तेजाजी मंदिर में की पूजा-अर्चना
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Veer Tejaji Temple in Nagaur, Rajasthan. pic.twitter.com/dVydzGE0Zr
— ANI (@ANI) November 18, 2023
India vs Australia World Cup 2023 Final: विश्व कप फाइनल से पहले क्रिकेट फैंस में उत्साह, हाथ में ट्रॉफी और 500 फीट लंबा तिरंगा थामे नजर आए
#WATCH | Cricket fans in Ahmedabad, Gujarat, carry a 500-feet long tricolour along with a miniature version of the World Cup trophy ahead of the finals against Australia tomorrow, November 19 pic.twitter.com/MLfowliHcV
— ANI (@ANI) November 18, 2023
Haryana News: अगले सप्ताह फिर बाहर आ सकता है राम रहीम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राम रहीम की फरलो को मंजूरी मिल चुकी है वो अगले हफ्ते फिर जेल से बाहर आ सकता है.
Haryana News: स्वच्छ हवा के अधिकार पर एक निजी विधेयक पर सरकार विचार करें- दीपेंद्र सिंह हुड्डा
प्रदूषण पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 2017 में स्वच्छ हवा के अधिकार पर एक निजी विधेयक लाया था. स्वच्छ हवा अगली पीढ़ी का अधिकार है. एक-दूसरे को दोष देने से काम नहीं चलेगा काम. यह एक राष्ट्रीय समस्या है और इसका समाधान दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ढूंढना चाहिए. संसद में जो बिल है उसमें मैंने प्रस्ताव रखा है कि एक राष्ट्रीय स्वच्छ वायु बोर्ड की स्थापना की जाए, जिसे वित्तीय अधिकार दिया जाए केंद्र और सभी राज्य सरकारों का बजट. एक स्थायी बोर्ड बनाया जाना चाहिए. मेरी अपील है कि सरकार इस बिल पर विचार करें
Sanjay Singh News: अमृतसर कोर्ट में पेशी के बाद बोले संय सिंह, मुझे कोर्ट से न्याय मिलने की पूरी उम्मीद
शिरोमणि अकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा दायर मानहानि के मामले में जेल में बंद आप सांसद संजय सिंह को पंजाब की अमृतसर कोर्ट में पेशी के बाद ले जाया जा रहा है. उनका कहना है, "मुझे कोर्ट से न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है. अगली सुनवाई 16 दिसंबर को है. न्याय की लड़ाई जारी रहेगी.
World cup 2023 Final: इस बार छठ खास है क्योंकि, उसी दिन विश्व कप फाइनल है. प्रार्थना कर रहे हैं कि इस बार हम जीतें- इशान किशन पिता
#WATCH | Patna: Ahead of the ICC Men's Cricket World Cup 2023 final match, Indian Crickter Ishan Kishan's father says, "...This time Chhath is special because, on the same day, there is a World Cup final. We are praying that this time we win the World Cup..." pic.twitter.com/CdV2FwccjC
— ANI (@ANI) November 18, 2023
PM Modi News: पीएम मोदी का कल का शैड्यूल
12 बजे राजस्थान के तारानगर में रैली
1:45 बजे बजे झुंझुनू में रैली
रात में अहमदाबाद स्टेडियम में विश्वकप फाइनल मैच देखने की संभावना
Delhi Pollution: यमुना नदी की सतह पर जहरीला झाग तैर रहा
#WATCH | Pollution level in Delhi remains in the 'Very Poor' category; toxic foam floats on the surface of Yamuna River.
(Drone visuals from Kalindi Kunj area of Delhi, Video shot at 10.00 am) pic.twitter.com/vRTvMXkwqJ
— ANI (@ANI) November 18, 2023
World Cup 2023: अच्छी फॉर्म में हैं भारतीय टीम- विराट कोहली के बचपन के कोच
#WATCH | Delhi: On Team India's performance during ICC World Cup 2023, Raj Kumar Sharma, Virat Kohli's childhood coach, says, "...The Indian team is playing great... Overall, the performance has been very good... He (Virat Kohli) has performed very well... He is in very good… pic.twitter.com/RCTXZVE4At
— ANI (@ANI) November 18, 2023
Delhi Crime: तिलक नगर में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली के तिलक नगर इलाके में दो लोगों को गोली मार दी गई. घायलों की पहचान दिग्विजय उर्फ साजन और विकास उर्फ विक्की के रूप में हुई है और उन्हें डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है और आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं.
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: पीएमओ के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल मौके पर पहुंचे
#WATCH | Uttarakhand: Uttarkashi tunnel rescue operation | Prime Minister's Office (PMO) Deputy Secretary Mangesh Ghildiyal arrives at the spot. pic.twitter.com/B4rLsu8EIl
— ANI (@ANI) November 18, 2023
Ghaziabad News: गला कटी लाश मिलने से मचा हड़कंप, गला काटकर पत्थरों से पीट-पीटकर की हत्या,
गाजियाबाद के थाना टीला मोड इलाके में गला कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. शव की पहचान सत्येंद्र निवासी पंचशील कॉलोनी सोनिया विहार के रूप में हुई. बता दें कि 30 वर्षीय युवक का गला काटकर पत्थरों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतर गया. कल शाम 5:30 बजे अपने घर से सत्येंद्र गायब था.
Noida AQI Level: नोएडा सेक्टर-44 से ड्रोन दृश्य, बहुत खराब श्रेणी में AQI
#WATCH | Uttar Pradesh: Air quality in 'Very poor' category; drone visuals from Noida Sector-44
(Visuals shot at 09:00 am) pic.twitter.com/rQkhFXRV3b
— ANI (@ANI) November 18, 2023
Delhi Breaking News: CM केजरीवाल ने चीफ सेक्रेटरी के अस्पताल घोटाले की रिपोर्ट LG को भेजी, तुरंत हटाने व सस्पेंड करने की उठाई मांग
Khali Become Father: द ग्रेट खली बने पिता, सामने आई तस्वीर
Ex-WWE wrestler the great Khali becomes father and shares video with a newborn baby.
Please like the video.#GreatKhali#WWE #INDvAUS #ICCWorldCup2023 #wrestling #NarendraModiStadium #NarendraModi #WrestleMania # pic.twitter.com/0La5cae92N
— Lone Ranger (@chetan7_surya) November 17, 2023
Sanjay Singh News: AAP सांसद संजय सिंह की मजीठिया मामले में होगी आज पेशी
AAP सांसद संजय सिंह से जुड़ी बड़ी खबर
मजीठिया मामले में संजय सिंह की पेशी आज#AAP #SanjaySingh @ShivangiiDFollow us on #WhatsApp - https://t.co/e0llimCS2h pic.twitter.com/hp1I0GwmMG
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) November 18, 2023
Satyendra Jain News: सत्येंद्र जैन की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज होगी सुनवाई
#Delhi: सत्येंद्र जैन से जुड़ी बड़ी खबर
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज होगी सुनवाई#AAP #SatyendraJain @ShivangiiDFollow us on #WhatsApp - https://t.co/e0llimCS2h pic.twitter.com/gchm2m4Gt1
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) November 18, 2023
Haryana Stubble Burning: हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण के बीच करनाल में जलाई जा रही पराली
#WATCH | Visuals of stubble burning from Karnal, Haryana (17.11) pic.twitter.com/gueH77qOaV
— ANI (@ANI) November 18, 2023
Elvish Yadav News: आरोपी राहुल यादव के वेयर हाउस से नोएडा पुलिस ने बरामद किए दो और कोबरा सांप
नोएडा पुलिसरिमांड के दौरान आरोपी राहुल को लेकर फरीदाबाद स्थित वेयरहाउस पहुंची थी, जहां से 2 और कोबरा बरामद हुआ. नोएडा पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक कुल 7 सांप बरामद किए जा चुके हैं. जिनको मेडिकल जांच के लिए वन विभाग को सौंप दिया है. 24 घंटे की पूछताछ के बाद राहुल को फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Badrinath Dham: दोपहर 3 बजकर 33 मिनट पर भगवान बद्रीनाथ के कपाट होंगे बंद
बद्रीनाथ जी कपाट आज शनिवार को श्रद्धालुओं के लिए शीतकाल के लिये बंद हो जाएंगे. दोपहर 3 बजकर 33 मिनट पर भगवान बद्रीनाथ के कपाट को पूरे विधी विधान के साथ बंद कर दिया जाएगा.
World Cup 2023 Final: टीम इंडिया जरूर हासिल करेगी वर्ल्ड कप 2023 का खिताब
#WATCH | Mumbai: Superstar #SalmanKhan during a fan event of #Tiger3 expressed confidence that Team India will win the World Cup title clash against Australia on Sunday.
"India won all matches so far and during the ongoing World Cup, we came up with Tiger 3. Our film drew good… pic.twitter.com/O4WMik1uoG
— ANI (@ANI) November 18, 2023
Haryana News: हरियाणा सरकार ने Rajasthan Election 20233 में आम चुनाव के दिन सवेतन अवकाश की घोषणा की
हरियाणा सरकार द्वारा राजस्थान विधानसभा 2023 के आम चुनाव के लिए मतदान के दिन 25 नवंबर 2023 (शनिवार) को राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षिक संस्थानों, बोर्ड निगम आदि में कार्यरत उन कर्मचारियों को जो उक्त आम चुनाव में अपना वोट डालने के लिए राजस्थान में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं. इसके लिए सवैतनिक अवकाश/विशेष आकस्मिक अवकाश (वेतन) की अधिसूचना के माध्यम से घोषणा की गई है.
मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार हरियाणा में स्थित विभिन्न कारखानों, दुकानों और निजी प्रतिष्ठानों के कर्मचारी, और राजस्थान राज्य में मतदाता के रूप में पंजीकृत, भी धारा 135-बी के तहत सवैतनिक अवकाश के हकदार हैं.
Delhi AQI Level: दिल्ली का ओवरऑल AQI 398, 'बहुत खराब' श्रेणी में बरकरार
#WATCH | Delhi: Air quality is in the 'Very poor' category with an overall AQI of 398
(Visuals from Ghazipur area shot at 7:15 am) pic.twitter.com/QjYgZNTrH6
— ANI (@ANI) November 18, 2023
Badrinath Dham: आज बंद हो जाएंगे बद्रीनाथ के कपाट, इसी के साथ इस साल की चारों धाम की यात्रा होगी समाप्त
ChatGPT: OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन को पद से हटाया, भारतीय मूल की टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मूर्ति बनीं अंतरिम सीईओ
Gurugram Cyber Crime: गुरुग्राम पुलिस की साइबर अपराध टीम 22.17 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले सात अपराधियों किया गिरफ्तार
World Cup 2023: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने टीम इंडिया को फाइनल के लिए दी शुभकामनाएं, बनाई 56 फीट की विश्व कप ट्रॉफी
CWC 2023: Sand artist Sudarsan Pattnaik creates 56ft World Cup trophy to wish Team India for final
Read @ANI Story | https://t.co/izbksA0KJj#CWC23 #SudarsanPattnaik #TeamIndia #WorldcupFinal pic.twitter.com/MhuRjWVDKe
— ANI Digital (@ani_digital) November 17, 2023
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.