Haryana Assembly election 2024: हरियाणा में चुनाव की तारीख बदलने की मांग को लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा ECI को पत्र लिखा है. उनका कहना है कि लंबी छुट्टियां होने की वजह से वोटिंग प्रतिशत में कमी आ सकती है.
Trending Photos
Haryana Assembly election 2024: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र. इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया को पत्र लिखकर बडोली ने चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा कि 1 तारीख को मतदान का दिन चुनाव आयोग ने निर्धारित किया है, लेकिन लगातार छुट्टियां होने से वोटिंग में असर पड़ सकता है. 28 तारीख को शनिवार 29 तारीख को रविवार है. 1 अक्टूबर को मतदान का दिन रखा गया है, वहीं 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी है. ऐसे में 30 सितंबर को अवकाश लेकर 5 दिन का लंबा वीकेंड होने के कारण लोग छुट्टियों पर जा सकते हैं. ऐसे मे तारीख को बदला जाए,ताकि मतदान मे वोटिंग प्रतिशत पर कोई असर ना पड़े.