Nuh Violence Live Update: फरीदाबाद में इंटरनेट सुविधा 5 अगस्त रात को 12 बजे तक रहेगा बंद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1807007

Nuh Violence Live Update: फरीदाबाद में इंटरनेट सुविधा 5 अगस्त रात को 12 बजे तक रहेगा बंद

Nuh News: हरियाणा सरकार ने नूंह हिंसा को देखते हुए बड़ा  फैसला लिया है. 2nd आईआरबी बटालियन हेड क्वार्टर भोंडसी से नूंह में शिफ्ट होगा. प्रदेश के गृह सचिव ने तुरंत प्रभाव से शिफ्ट करने के आदेश जारी किए है. बता दें कि कानून व्यवस्था दुरुस्त करने, शांति और सुरक्षा के लिहाज से भोंडसी से नूंह में शिफ्ट होगा 2 nd आईआरबी बटालियन हेडक्वार्टर

 

Nuh Violence Live Update: फरीदाबाद में इंटरनेट सुविधा 5 अगस्त रात को 12 बजे तक रहेगा बंद
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 

 

02 August 2023
21:48 PM

ED ने Hero Moto Corp के दिल्ली और गुरूग्राम में 12 ठिकानों पर की छापेमारी
ED ने Hero Moto Corp के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पवन मुंजाल के दिल्ली और गुरूग्राम में 12 ठिकानों पर छापेमारी कर 25 करोड़ की विदेशी मुद्रा, विदेशी सोना और ज्वैलरी बरामद की है. एजेंसी ने ये छापेमारी PMLA में की थी, जिसमें पवन मुंजाल पर करीब 54 करोड़ की विदेशी करंसी को विदेश में ले जाने का आरोप है.

 

21:44 PM

Faridabad Internet Service: फरीदाबाद में इंटरनेट सुविधा 5 अगस्त रात को 12 बजे तक रेहगा बंद 

20:53 PM

कानून व्यवस्था दुरुस्त करने, शांति और सुरक्षा के लिए 2nd आईआरबी बटालियन हेड क्वार्टर भोंडसी से नूंह में होगा शिफ्ट
हरियाणा सरकार ने नूंह हिंसा को देखते हुए बड़ा  फैसला लिया है. 2nd आईआरबी बटालियन हेड क्वार्टर भोंडसी से नूंह में शिफ्ट होगा. प्रदेश के गृह सचिव ने तुरंत प्रभाव से शिफ्ट करने के आदेश जारी किए है. बता दें कि कानून व्यवस्था दुरुस्त करने, शांति और सुरक्षा के लिहाज से भोंडसी से नूंह में शिफ्ट होगा 2 nd आईआरबी बटालियन हेडक्वार्टर

 

20:51 PM

Rahul Gandhi News: मानहानि केस में माफी नहीं मांगेंगे राहुल गांधी, SC में दाखिल किया जवाब

20:13 PM

Nuh Violence News: बीजेपी-जेजेपी सरकार की विफलता का नतीजा है नूंह हिंसा- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी सरकार की विफलता का नतीजा बताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को सुरक्षा देना व कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखना सरकार की जिम्मेदारी होती है. नूंह के घटनाक्रम को लेकर कई जानकारियां सामने आ रही हैं. सरकार खुद मान रही है कि पहले से ही टकराव के हालात थे, लेकिन सरकार के पास तमाम जानकारियां होने के बावजूद उसने वक्त रहते कदम नहीं उठाए. 

 

19:36 PM

Ghaggar River: हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-28 घग्गर नदी का किया दौरा.

19:29 PM

Bharatpur Section 114 Imposed: हरियाणा के नुहं मेवात बवाल के बाद अब राजस्थान भरतपुर के कामां व पहाड़ी में धारा 144 लागू.

 

19:26 PM

VHP and Bajrang Dal Protest: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने छतरपुर मे किया प्रदर्शन. महरौली गुडगांव रोड को किया जाम.

19:08 PM

Monu Manesar News: मोनू मानेसर के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्यवाही - अनिल विज, 
गृह मंत्री हरियाणा विज ने कहा कि मोनू मानेसर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और सख्त कार्यवाही करेंगें. इस मामले में भी अगर उसकी कोई भूमिका होगी तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा में तथ्यात्मक चीजों को एकत्रित किया जा रहा है और जगह-जगह पर पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्यवाही भी कर रही है.

18:44 PM

Bhiwani Board Exam: सैकेण्डरी व डीएलएड की परीक्षाएं 5 अगस्त तक स्थगित
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने आज बताया कि बोर्ड द्वारा सैकेण्डरी (शैक्षिक) और डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) की 5 अगस्त तक होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है. बोर्ड सचिव ने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों में धारा-144 व कर्फ्यू लगने के कारण प्रदेशभर में 3,  4 व 5 अगस्त 2023 को संचालित होने वाली सैकेण्डरी (शैक्षिक) और डीएलएड (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि डी.एल.एड. की बची परीक्षाएं पहले निर्धारित तिथि पत्र अनुसार संचालित होगी. परिस्थितियां सामान्य होने पर स्थगित हुई परीक्षाओं का नया तिथि-पत्र शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा. संबंधित परीक्षार्थी/ छात्र-अध्यापक व अभिभावकगण समय-समय पर बोर्ड अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर विजिट करें.

18:40 PM

Yamunanagar Crime News: नशे में दोस्त ने की दोस्त की हत्या, हत्यारा दोस्त फरार 
शराब के नशे में दो दोस्तों में झड़प हुई. एक दूसरे को ईट से सिर पर वार किया, जिससे एक की मौत हो गई. हत्यारा दोस्त मौके से फरार है और पुलिस की जांच में जुटी है. 

18:34 PM

जेजेपी को लगा जोरदार झटका

फतेहाबाद में जेजेपी को बड़ा झटका, जेजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेंद्र सिवाच ने छोड़ी पार्टी, हलके में कार्यकर्ताओं के काम न होने और उनकी अनदेखी करने का लगाया आरोप, पार्टी संगठन जुड़े स्थानीय नेताओं की कार्यशैली पर उठाए सवाल, कहा कई बार पार्टी आला कमान से कर चुके हैं बात, मगर लगातार किया जा रहा था नजरअंदाज.

18:07 PM

Nuh Curfew: नूंह में कर्फ्यू के बीच बाहर दिखने पर लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई
नूंह में कर्फ्यू के बीच लोगों को दी गई ढ़ील को खत्म हो चुकी है. पुलिस ने ये चेतावनी दी है कि किसी के भी बाहर दिखने पर कार्रवाई की जाएगी. 

 

17:31 PM

Nuh Violence Live Update: नूंह हिंसा पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा- CM मनोहर लाल 

17:24 PM

Dwarka Crime: 8100 अवैध क्वार्टर शराब के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

 

17:07 PM

Opposition Meet: 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में विपक्ष की बैठक में शामिल होंगी ममता बनर्जी 

 

16:49 PM

Gurugram News: मानेसर में लोगों ने प्रशासन की रोक के बाद पंचायत शुरू की. पंचायत में सैंकड़ो ग्रामीण मौजूद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया. मंदिर के अंदर एकत्रित हुए लोग और बाहर पुलिस बल तैनात है. विश्व हिन्दू परिषद के सदस्य भी पंचायत में मौजूद हैं. 

 

16:31 PM

Palwal Violence: पलवल मे दंगाईयों द्वारा की गई आपराधिक गतिविधियों के संबंध में अलग-अलग थानों में 10 मामले हुए दर्ज 

16:25 PM

Chandigarh-Shimla NH Closed: भूस्खलन होने से सोलन के पास चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे हुआ बंद 

16:11 PM

Gurugram Violence: मानेसर में होने वाली पंचायत पर प्रशासन ने रोक लगी दी है. प्रशासन ने पंचयात करने की अनुमति नहीं दी. बता दें कि मानेसर में 4 बजे हिंदू संगठन और गांव के लोगों की पंचायत होनी थी.

15:52 PM

Supreme Court on Nuh Violence: Delhi NCR में हो रही VHP और बजरंग दल की रैली पर रोक लगाने से SC ने किा इंकार 
नुहं हिंसा के विरोध में दिल्ली एनसीआर में हो रही वीएचपी और बजरंग दल की रैली पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इंकार किया है. हालांकि कोर्ट ने पुलिस और राज्यों को हिदायत दी है कि वो यह सुनिश्चित करें कि ऐसी जगह पर कोई भड़काऊ बयानबाजी या हिंसा की वारदात न हो. कोर्ट ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा से कहा है कि वो हेट स्पीच को लेकर कोर्ट के पुराने आदेशों पर अमल 

15:27 PM

Nuh Violence News: हिंदू संगठनों ने दंगाइयों की संपत्ति कुर्क कर कड़ी कार्यवाही करने की उठाई आवाज 
नूंह में हुई हिंसा को लेकर हिंदू संगठनों ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम रादौर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा दंगाइयों की संपत्ति कुर्क कर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए. 

15:25 PM

Nuh Violence Live Update: SC ने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात करने, CCTV कैमरे लगाने का आदेश दिया.