Nuh Violence Live News: नूंह में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक रहेगी ढील, उसके बाद दोबारा लग जाएगा कर्फ्यू
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1808484

Nuh Violence Live News: नूंह में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक रहेगी ढील, उसके बाद दोबारा लग जाएगा कर्फ्यू

Nuh Violence: नूंह उपायुक्त प्रशांत पवार ने नूंह में लगे कर्फ्यू में रियायत देने की बात कही है. कल 4 अगस्त शुक्रवार को कर्फ्यू में एक बार फिर से ढील दी जाएगी. उपायुक्त ने कहा कि सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक लोग अपने जरूरी सामान खरीद सकते हैं. उन्होंने कहा कि 1 बजे के बाद फिर से कर्फ्यू लगा दिया जाएगा जिसके बाद किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जाएगी. 

Nuh Violence Live News: नूंह में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक रहेगी ढील, उसके बाद दोबारा लग जाएगा कर्फ्यू
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 

 

03 August 2023
23:35 PM

Jawed Ahmed: शनिवार को लापता हुए भारतीय जवान जावेद अहमद को पुलिस ने ढूंढ निकाला.

22:55 PM

Panipat Violence: धमीजा कॉलोनी में विशेष समुदाय की दुकान पर पथराव, बदमाश हुए फरार

पानीपत की धमीजा कॉलोनी में विशेष समुदाय की दुकान पर पथराव किया. इस दौरान 10 से 15 लड़कों ने नारेबाजी कर पास खड़ी गाड़ियों को भी तोड़ दिया. माहौल तनावपूर्ण देखते स्थानीय लोगों ने तुरंत से पुलिस को फोन किया, मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में देते हुए पूरे एरिया को सील कर दिया है. ताजी हालात में भी पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में कर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी है. बता दें कि करीब 15 युवक पथराव और नारेबाजी पुलिस आने से पहले फरार हो गए.

22:41 PM

Sunaria Jail: रोहतक सुनारिया जेल में बंद कैदी की मौत हुई, हरियाणा मानव अधिकार आयोग हुआ सख्त

22:14 PM

Amit Shah tweet- विपक्षी पार्टियों को न डेमोक्रेसी की चिंता है, न देश की चिंता है, बस अपने गठबंधन को बचाने के लिए ये सारे लोग यहाँ चर्चा में बैठे हुए हैं. आज भारत विपक्ष के इस दोहरे चरित्र को देख रहा है.

22:14 PM

Amit Shah tweet- विपक्षी पार्टियों को न डेमोक्रेसी की चिंता है, न देश की चिंता है, बस अपने गठबंधन को बचाने के लिए ये सारे लोग यहाँ चर्चा में बैठे हुए हैं. आज भारत विपक्ष के इस दोहरे चरित्र को देख रहा है.

22:14 PM

Amit Shah tweet- विपक्षी पार्टियों को न डेमोक्रेसी की चिंता है, न देश की चिंता है, बस अपने गठबंधन को बचाने के लिए ये सारे लोग यहाँ चर्चा में बैठे हुए हैं. आज भारत विपक्ष के इस दोहरे चरित्र को देख रहा है.

21:39 PM

Mission Indradhanush: 7 अगस्त को शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष, तीन चरणों में होगा टीकाकरण

7 अगस्त को शुरू होने वाले मिशन इंद्रधनुष को लेकर पंचकूला की सिविल सर्जन ने बताया कि 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए तीन चरणों मे मेगा टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पहला चरण 7 से 12 अगस्त, दूसरा 11 से 16 सितंबर व तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर के दौरान होगा.

20:57 PM

Nuh Violence Accused Name:
नूंह हिंसा के गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के सामने कबूल किया की भीड़ में शामिल होकर अवैध हथियारों से फायरिंग, ईंट , पत्थर, लाठी, डंडा से हमला किया. आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया की हिंसा करने के बाद कई आरोपी राजस्थान के जयपुर-उदयपुर, उत्तर प्रदेश के मेरठ-आगरा-अलीगढ़ में भी छुपे हुए हैं.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम- नासिर 19 साल नूंह निवासी, सोहिल 19 साल नूंह निवासी, नवेद 19 साल नूंह निवासी, इब्राहिम 44 साल नूंह निवासी, इस्माईल 48 साल नूंह निवासी, मोइन 19 साल नूंह, बदरुद्दीन 21 साल नूंह, शारूख 18 साल नूंह, मौसिम 19 साल नूंह, अरमान 36 साल नूंह, सद्दाम 31 साल नूंह, इमरान 35 साल नूंह, हसन 30 साल झारखंड, खालिद 37 साल नूंह, मुस्तफा 19 साल नूंह, आलिम 19 साल नूंह, आकिब 19 साल नूंह, मोहम्मद साद 20 साल, अरबाज 19 साल नूंह, इंज़मामुल 19 साल नूंह, शारुख 25 साल अलवर

 

20:19 PM

Nuh Violence: नूंह हिंसा शहीद होमगार्ड गुरसेवक सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, देह पर तिरंगा न होने पर हुआ बवाल 
नूंह हिंसा का शिकार बने होमगार्ड गुरसेवक सिंह का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा. पार्थिव देह पर तिरंगा न होने पर फतेहाबाद के ग्रामीण ने नाराजगी जताई. ग्रामीणों ने कहा कि पूर्ण रूप से राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार होना चाहिए. ग्रामीणों ने शहीद का दर्जा देने की मांग उठाई. जिसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर राजकीय सम्मान के साथ गुरसेवक का अंतिम संस्कार किया.

20:13 PM

Arvind Kejriwal News: मोदी जी की किसी बात पे विश्वास मत करना- सीएम केजरीवाल 
हर बार बीजेपी ने वादा किया कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे. 2014 में मोदी जी ने खुद कहा कि प्रधानमंत्री बनने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे, लेकिन आज इन लोगों ने दिल्लीवालों की पीठ में छुरा घोंप दिया. आगे से मोदी जी की किसी बात पे विश्वास मत करना.

 

20:07 PM

Noida Lift Accident: नोएडा में लिफ्ट गिरने से महिला की मौत
लिफ्ट की खराबी से गिरी महिला घायल हुई, जिसके बाद घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया. करीब 70 वर्षीय महिला की लिफ्ट की खराबी से जान चली गई. सेक्टर 137 कि PARAS TIEREA सोसाइटी का मामला है. 

20:01 PM

Bajrang Punia: पटियाला हाउस कोर्ट ने पहलवान बजरंग पुनिया को किया तलब, कुश्ती कोच ने दायर की थी याचिका 
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने नरेश दहिया (कुश्ती कोच) द्वारा दायर मानहानि मामले में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया को तलब किया. कोर्ट ने पुनिया को बतौर आरोपी 6 सितंबर को तलब किया है. शिकायतकर्ता नरेश दहिया ने आपराधिक मानहानि शिकायत के माध्यम से कहा कि 10 मई को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान, बजरंग पुनिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की.

 

19:36 PM

Nuh Violence: नूंह में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगी ढील, उसके बाद दोबारा लग जाएगा कर्फ्यू
नूंह उपायुक्त प्रशांत पवार ने नूंह में लगे कर्फ्यू में रियायत देने की बात कही है. कल 4 अगस्त शुक्रवार को कर्फ्यू में एक बार फिर से ढील दी जाएगी. उपायुक्त ने कहा कि सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक लोग अपने जरूरी सामान खरीद सकते हैं. उन्होंने कहा कि 1 बजे के बाद फिर से कर्फ्यू लगा दिया जाएगा जिसके बाद किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जाएगी. 

 

19:25 PM

Delhi services Bill Passed in Lok Sabha: दिल्ली सेवा विधेयक बिल लोकसभा में हुआ पारित 

19:07 PM

Delhi Rain: साउथ दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से मिली राहत
सावन महीने मे भी बारिश नहीं होने के कारण दिल्ली वाले उमस भरी गर्मी से बेहाल थे. लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे, लेकिन बारिश होने का नाम हीं नहीं ले रही थी. वही बृहस्पतिवार की शाम साउथ दिल्ली मे झमाझम बारिश शुरू हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग ने आज के लिए येलो एलर्ट जारी किया.

 

18:58 PM

Juma Namaz: बड़ी मस्जिद के मुफ्ती जाहिद हुसैन ने लोगों से गांव में ही नमाज पढ़ने की अपील की 
नूंह की बड़ी मस्जिद के मुफ्ती जाहिद हुसैन ने लोगों से की अपील की कि जुम्मे की नमाज के चलते लोग बाजार में न इकट्ठा हो. गांव में ही नमाज़ पढ़े और बाज़ारों में भीड़ न बढ़ाए. प्रशासन जितने समय के लिए छूट दे, उतने समय में खरीदारी करें.

18:56 PM
Bhiwani Section 144 Imposed: भिवानी में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगी धारा 144
 
भिवानी में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश नरेश नरवाल ने धारा 144 लगाई. जिला प्रशासन ने नागरिकों से की शांति व सामाजिक सोहार्द बनाए रखने की अपील की.
18:36 PM

Gurugram Accident: गुरुग्राम के धनवापुर में की बन रहे अंडरपास की गिरी स्लैब, 1 घायल और 1 फंसा  
गुरुग्राम के धनवापुर इलाके में बन रहे अंडरपास की स्लैब गिरी हादसे में एक मजदूर के दबे होने की सूचना. मौके पर गुरुग्राम पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी अंडरपास की स्लैब डालने का काम चल रहा था. कमजोर शेटरिंग के कारण हादसा हुआ. 10 मजदूर काम कर रहे थे, जिसमें एक मजदूर घायल हो गया. एक मजदूर अभी भी शेटरिंग में फंसा हुआ है. 

 

18:07 PM

Nuh Violence Rumours: तावडू की मस्जिदों में दंगों की वजह से नहीं शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
नूंह हिंसा के बाद इलाके में अफवाहों का बाजार बहुत गर्म है. लोगों द्वारा गलत अफवाह फैलाई जा रही हैं जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ भी होगी कार्यवाही. तावडू शहर के बीचो बीच जामा मस्जिद को दंगाइयों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया है यह खबर आग से भी तेज फैलने लगी तो जिला प्रशासन भी तुरंत हरकत में आ गया और तावडू की जामा मस्जिद पर जा धमका वहां जाकर देखा गया कि मस्जिद में बिजली शार्ट सर्किट की वजह से इनवर्टर बैटरी में आग लग गई थी.

18:05 PM

Nuh Violence News:आप नेता अनुराग ढांडा ने नूंह हिंसा पर सीएम मनोहर लाल से मांगा इस्तीफ 

18:05 PM

Nuh Violence News:आप नेता अनुराग ढांडा ने नूंह हिंसा पर सीएम मनोहर लाल से मांगा इस्तीफ 

18:02 PM

Nuh Violence: हिंसा के 19 आरोपियों को 14 दिनों के लिए भेजा गया जेल 

17:52 PM

Delhi Crime News: महंगी कारों की चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 25 चोरी की कारें बरामद, 14 गिरफ्तार

 

17:47 PM

Crime News: हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा आतंकी गिरफ्तार सहारनपुर से यूपी एटीएस ने अहमद रजा को किया गिरफ्तार.

17:32 PM

Nuh Jumme Ki Namaz: जुम्मे की नमाज घर पर ही अता करने की नूंह उपायुक्त व एसपी ने उलेमाओं से की अपील

17:09 PM

Noida Water Park Ticket: नोएडा वाटर पार्क के 10 साल पूरे होने पर 50% सस्ती हुई टिकट, 15 अगस्त तक रहेगी छूट
नोएडा के वाटर पार्क के आज दस साल पूरे हुए है, जिसके उपलक्ष में वाटर पार्क हो बहुत खूबसूरत तरीके से सजाया गया. साथ ही केक सेरेमनी का आयोजन भी किया गया. इस मौके पर वाटर पार्क के GM अमित गुप्ता ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत के दौरान बताया कि आज वाटर पार्क को 10 साल पूरे हुए हैं हमने 10 सालो का सफर बहुत बेहतर तरीके से तय किया है. इन 10 सालों में हमने ग्राहकों का विश्वास जीता है और वाटर पार्क के 10 साल पूरे होने पर ग्राहकों के लिए हमने कई ऑफर BHI निकाले हैं. यह ऑफर 15 अगस्त तक जारी रहेंगे. प्रत्येक टिकट की बुकिंग पर 50 प्रतिशत की छूट भी शामिल है.

 

16:50 PM

Nuh Violence Update: नूंह हिंसा में अब तक 83 FIR दर्ज व 159 उपद्रवी गिरफ्तार- अनिल विज

 

16:40 PM

Vande Bharat: 6 अगस्त से रेवाड़ी स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की मांग पर रेल मंत्रालय ने दिल्ली-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव को रेवाड़ी स्टेशन पर मंजूरी दे दी है. राव इंद्रजीत पिछले दिनों केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले थे और वंदे भारत ट्रेन के रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग की थी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम सांसद व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की मांग पर रेल मंत्रालय ने 6 अगस्त से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज की मंजूरी दे दी है. वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर होने के बाद दिल्ली व अजमेर की यात्रा और सुखद हो सकेगी.

 

16:16 PM

Nuh Violnce: नूंह हिंसा को लेकर कांग्रेस MLA मामन खान पर मोनू का दावा
नूंह हिंसा से लेना-देना नहीं है. इसको लेकर कांग्रेस MLA मामन खान पर मोनू का दावा है. मोनू मानेसर ने कहा कि मामन खान के वीडियो से भड़के लोग है. मैंने तो सिर्फ यात्रा में जाने की बात कही थी. VHP ने यात्रा में जाने से मना किया. साथ ही मोनू ने कहा कि दुश्मनी मुझसे थी तो पुलिस पर गोली क्यों चलाई. पुलिस पहले ही मेरे ना आने की बात कह चुकी थी. 

16:09 PM

IGL Gasline Fire: ग्रेटर नोएडा में IGL की गैस पाइप लाइन में लगी आग
ग्रेटर नोएडा में आईजीएल की गैस पाइप लाइन में लगी आग। दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी बीटा 2 थाना क्षेत्र के साइट-5 की घटना है. 

 

16:03 PM

Nuih Violence: नूंह जिला कोर्ट में पेश हो रहे आरोपी
19 आरोपियों को नूंह जिला कोर्ट जज के सामने हरियाणा पुलिस पेश कर रही है.

15:35 PM

Monu Manesar News: नूंह हिंसा से मेरा कोई लेना-देना नहीं है, मैंने लोगों से सिर्फ यात्रा में शामिल होने की बात कही थी- मोनू मानेसर
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद से सबसे ज्यादा मोनू मानेसर के नाम की चर्चा हो रही है. मोनू मानेसर पर आरोप है कि उनका वीडियो वायरल होने के बाद हिंसा भड़की. इस बीच मोनू मानेसर ने ज़ी न्यूज़ को दिए EXCLUSIVE इंटरव्यू में बताया कि नूंह हिंसा से उनका कोई लेना-देना नहीं है. उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप झूठे हैं. वीडियो में मैंने लोगों से सिर्फ यात्रा में शामिल होने की बात कही थी. मैं शांत स्वभाव का सनातनी हूं. राजनीति नहीं होनी चाहिए. लोग मामन खान के वीडियो के बाद भड़के. मैं दोषी तो मामन खान भी दोषी है.

15:24 PM

Delhi News: दिल्ली बीजेपी नई टीम की पहली बैठक, 2024 की तैयारी
2024 लोकसभा चुनावों के मद्देनजर दिल्ली बीजेपी की पहली बैठक हुई. दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की नई टीम की ये पहली चुनावी बैठक थी.

15:15 PM
Brij Bhushan Sharan Singh Sexual Harassment Case: कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों की ओर से दायर यौन शोषण का मामला आरोप तय करने पर बहस 9 अगस्त से शुरू होगी. बृजभूषण के वकील ने कोर्ट से इसके लिए और वक्त दिए जाने की मांग की थी. आज हुई सुनवाई में बृजभूषण शरण सिंह कोर्ट में पेश हुए थे.
 
15:08 PM

Haryana Internet Services: नूंह समेत अन्य क्षेत्रों में दोपहर 1 से 4 बजे तक के लिए शुरू हुई इंटरनेट सेवा
नूंह और राज्य के कुछ अन्य जिलों में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं 5 अगस्त तक निलंबित थीं, उन्हें आज यानी गुरुवार दोपहर 1 बजे से तीन घंटे के लिए बहाल कर दिया गया है. नूंह के अलावा, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम जिले के उप-मंडल सोहना, पटौदी और मानेसर के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सेवाएं बंद कर दी गईं.