Delhi NCR Live Update: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई टालने से SC ने किया इनकार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2009669

Delhi NCR Live Update: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई टालने से SC ने किया इनकार

Delhi NCR Live Update: सुप्रीम कोर्ट ने 26 मई को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को छह सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी थी, लेकिन मीडिया से बात न करने और बिना अनुमति के दिल्ली छोड़ने सहित कई शर्तें भी लगाईं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा जैन को अपने इलाज के लिए अपनी पसंद का कोई भी अस्पताल चुनने का भी अधिकार दिया था.

Delhi NCR Live Update: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई टालने से SC ने किया इनकार
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

14 December 2023
13:46 PM

नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने पेन डाऊन, टूल डाऊन हड़ताल शुरू की

अपनी लंबित मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद कर्मचारी संघ के आह्वान पर पेन डाउन, टूल डाऊन शुरू कर दी है. उनके साथ नगर परिषद कार्यालय के दूसरे कर्मचारी भी हड़ताल के दौरान धरने पर बैठकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया.

13:20 PM

महिला पार्षद ने एक पार्षद पर लगाया गाली गलौच का आरोप मामला दर्ज

12:30 PM

पूर्वी जिला थाना पांडव नगर पुलिस ने अक्षरधाम फ्लाईओवर के पास युवक से लूटपाट

पूर्वी जिला थाना पांडव नगर पुलिस ने अक्षरधाम फ्लाईओवर के पास युवक से लूटपाट करने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक देशी पिस्तौल 2 जिन्दा कारतूस,एक चाकू आभूषण,और अन्य दस्तावेज बरामद की गई.

12:28 PM

सांसद इंट्री गेट मकर द्वार से मीडिया कर्मी भी हटाए गए

सांसद भवन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए है. इंट्री गेट पर सुरक्षा कर्मियों ने घेरा बनाया दिया है. अब सिर्फ सांसद ही इस गेट से जा सकेंगे. इसी के साथ मीडिया कर्मियों को भी गेट से हटा दिया गया है.

12:21 PM

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सी मीडिया से खास बातचीत 

आज दिल्ली के परिवहन निगम में 500 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हो रही है, जिससे दिल्ली में पॉल्यूशन कंट्रोल में अहम कामयाबी नहीं मिलेगी बल्कि दिल्ली परिवहन सरल और सुगम होगा. 

12:06 PM

आज दिल्लीवासियों को 500 इलेक्ट्रिक बसो की सौगात मिलेगी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.

11:53 AM

फसलों के नुकसान के बाद किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे..

दिल्ली में बीते कुछ महीने पहले यमुना खादर में बाढ़ के चलते फसलों की तबाही का मंजर आप सभी ने देखा होगा। फसलों के नुकसान के बाद किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे. लेकिन दिल्ली सरकार ने किसानों की आर्थिक सहायता करने के लिए मुआवजा देने का ऐलान किया और कुछ किसानों को मुआवजा दिया भी गया.

11:53 AM

फसलों के नुकसान के बाद किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे..

दिल्ली में बीते कुछ महीने पहले यमुना खादर में बाढ़ के चलते फसलों की तबाही का मंजर आप सभी ने देखा होगा। फसलों के नुकसान के बाद किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे. लेकिन दिल्ली सरकार ने किसानों की आर्थिक सहायता करने के लिए मुआवजा देने का ऐलान किया और कुछ किसानों को मुआवजा दिया भी गया.

11:47 AM

सर्दियों को लेकर ट्रैफिक विभाग हुआ अलर्ट

कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने पर लिया गया फैसला गया है. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर स्पीड लिमिट की गई. कल 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक कम स्पीड पर दौड़ेंगे वाहन.

11:43 AM

गार्डनिंग करना अपने आप में बेहद मुश्किल काम

पौधों की खास देखभाल से लेकर उन्हें हेल्थी रखने तक में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. वहीं गार्डन की सफाई के दौरान लोग अक्सर पेड़ से गिरे पत्तों को बेकार समझ कर फेंक देते हैं या फिर पेड़ से गिरे सूखे पत्तों को जला दिया करते है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खास तरीकों से इन पत्तों का इस्तेमाल करके नेचुरल खाद भी बनाई जाती है चलिए आपको बताते है.

11:24 AM

Big ब्रेकिंगः देर रात गाड़ी में आए युवकों ने, बिट्टू बजरंगी के भाई को जिंदा जलाया

देर रात गाड़ी में आए युवकों ने,बिट्टू बजरंगी के भाई को जिंदा जलाया. ज्वलनशील पदार्थ डालकर लगाई आग. घटना के सरकारी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया,बाद में पीड़ित की हालत देखते हुए प्राइवेट अस्पताल में किया गया रेफर

11:11 AM

Big ब्रेकिंगः देर रात गाड़ी में आए युवकों ने, बिट्टू बजरंगी के भाई को जिंदा जलाया

देर रात गाड़ी में आए युवकों ने,बिट्टू बजरंगी के भाई को जिंदा जलाया. ज्वलनशील पदार्थ डालकर लगाई आग. घटना के सरकारी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया,बाद में पीड़ित की हालत देखते हुए प्राइवेट अस्पताल में किया गया रेफर

10:23 AM

गाजियाबाद ब्रेकिंगः बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़

गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को दिनदहाड़े एक सीमेंट कारोबारी के अपहरण का प्रयास करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़. एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल के बाद गिरफ्तार. मौके से उसके बाकी दो अन्य साथी फरार.

09:56 AM

सागर शर्मा के दो फेसबुक एकाउंट थे

सागर शर्मा अपने फेसबुक पर जो कुछ पोस्ट करता उसमें अपना नाम-सागर भारत लिखता था. इसी साल 15 फरवरी को उसने एक पोस्ट में लिखा- वैसे लिखना अपने आप में कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है, अगर उसकी पहुंच ही सीमित हो, परंतु एक प्रकार से किसी व्यक्ति के लिए यह उसकी व्यक्तिगत संतुष्टि हो सकती है.

09:56 AM

राजधानी दिल्ली में बीते कल संसद भवन में सुरक्षा के बाद आज सिक्योरिटी हाई अलर्ट 

राजधानी दिल्ली में बीते कल यानी की 13 दिसंबर को बुधवार के दिन देश के संसद भवन में सुरक्षा के मामले में एक बड़ी चूक देखने को मिली थी. दिल्ली के विजय चौक पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बीते कल के मुकाबले आज काफी सारी बेरीकेटिंग देखने को मिली है और लगातार पुलिस भी चारों तरफ पहरा दे रहे हैं.

08:58 AM

गैंगरेप की वारदात से दहला गाजियाबाद, 10 साल की मासूम को बनाया शिकार

गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक बार फिर गैंगरेप का मामला सामने आया है. लोनी कोतवाली क्षेत्र के बंथला चिरौडी मार्ग पर 10 साल की बच्ची को कार में डालकर किया गैंगरेप. बच्ची और परिवार ने एक 58 वर्षीय बुजुर्ग समेत दो लोगों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.

 

08:40 AM

कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में ब्रहमसरोवर के घाटों पर रोजाना लाखों पहुंच रहे है

कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में ब्रहमसरोवर के घाटों पर रोजाना लाखों की संख्या में लोग सरस और शिल्प मेले के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने के लिए पहुंचते है

08:22 AM

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है। ड्रोन वीडियो AIIMS के पास से आज सुबह 7:45 बजे शूट किया गया है.

 

08:17 AM

संसद की सुरक्षा में सेंध : पांच लोग हिरासत में, जांच के आदेश

संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए, नारेबाजी की और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया.

08:14 AM

संसद की सुरक्षा में चूक: नीलम को महिला पहलवानों के आंदोलन के दौरान भी हिरासत में लिया गया था

आरोपियों में से एक, 42 वर्षीय नीलम आजाद, जिसे बुधवार को संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन करते समय गिरफ्तार किया गया था, को पहले मई में दिल्ली में महिला पहलवानों के आंदोलन के दौरान हिरासत में लिया गया था। एक सूत्र ने यह बात कही.

07:57 AM

वाहन जांच के दौरान कार से 61 लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद

जनपद गौतमबुद्ध नगर में नोएडा की यातायात पुलिस ने बुधवार को वाहन जांच के दौरान एक कार को रोका, जिसमें 61 लाख 60 हजार रुपये मिले. पुलिस ने जब कार चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह पैसा एक शराब कारोबारी का है, जिसे वे लोग गाजियाबाद स्थित कार्यालय से एक बैंक में जमा कराने जा रहे थे.

07:00 AM

नोएडा: रोडवेज बस ने दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, चार युवकों की मौत

जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना दनकौर क्षेत्र के मंडी श्याम नगर के पास बुधवार दोपहर को उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों को कुचल दिया. इस घटना में चारों युवकों की मौत हो गई.