Delhi-NCR Live Update: सतेंद्र जैन के खिलाफ CBI और ED की ओर से दर्ज केस, अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1929457

Delhi-NCR Live Update: सतेंद्र जैन के खिलाफ CBI और ED की ओर से दर्ज केस, अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी

Delhi-NCR Live Update: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन के खिलाफ करप्शन के मामले में अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी. सीबीआइ की ओर से दाखिल FSL रिपोर्ट की कॉपी आरोपियों के वकील को दी गई. वही दूसरी ओर ED की ओर से दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यु कोर्ट में अगली सुनवाई 18 नवंबर को होगी.

Delhi-NCR Live Update: सतेंद्र जैन के खिलाफ CBI और ED की ओर से दर्ज केस, अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी
LIVE Blog

Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

25 October 2023
14:16 PM

पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक हॉस्पिटल से चौथी मंजिल से गिरकर युवक की मौत.

14:10 PM

सतेंद्र जैन के खिलाफ CBI और ED की ओर से दर्ज केस, अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन के खिलाफ करप्शन के मामले में अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी. सीबीआइ की ओर से दाखिल FSL रिपोर्ट की कॉपी आरोपियों के वकील को दी गई. वही दूसरी ओर ED की ओर से दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यु कोर्ट में अगली सुनवाई 18 नवंबर को होगी.

13:22 PM

राजस्थान दौरे पर धनखड़
हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ दो दिन के राजस्थान दौरे पर रहेंगे. राजस्थान चुनाव को लेकर 25 और 26 अक्टूबर को ओपी धनखड़ के कई कार्यक्रम करेंगे. हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष 25 अगस्त को सूरजगढ़, झुनझुनू और मंडावा ‌में जिला और विधानसभा बैठकों में शामिल होंगे. 26 अगस्त को नवलगढ़ और उदयपुरवाटी में बैठकों अन्य चुनावी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

11:26 AM

डांडिया डांस के दौरान हुआ झगड़ा, 52 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत

87 प्रिंसेस सोसाइटी में डांडिया डांस का कार्यक्रम किया गया था, जिसमें सोसाइटी और आसपास के लोगों को कार्यक्रम में बुलाया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि डांडिया डांस के दौरान दो युवक उनकी 25 वर्षीय बेटी का नंबर मांग रहे थे, जिसका विरोध किया गया तो दोनों युवकों ने युवती के माता-पिता के साथ और भाई के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी, जिसमें युवती के पिता को धक्का लग जाने से नीचे गिर गए और बेहोश हो गए.

11:23 AM

जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की रेड, हड़कंप

विभाग से संबंधित रिकॉर्ड और हाजिरी रजिस्टर खंगालने में जुटी टीम

टीम ने जन स्वास्थ विभाग का रिकॉर्ड लिया कब्जे में

शहर में सप्लाई किए जाने वाले पेयजल नमूने जांचे

फतेहाबाद के एसडीएम की मौजूदगी में चल रही है रेड

11:20 AM

 

NCR में प्रदूषण से फ़िलहाल कोई राहत नहीं.

नोएडा के प्रदूषण स्तर में बढ़त, बहुत खराब श्रेणी के साथ AQI 322 दर्ज

दिल्ली का ओवरऑल AQI आज भी 309 दर्ज हुआ है जो कि बहुत खराब श्रेणी में.

आज सुबह फिर प्रदूषण की चादर से ढकी दिखी दिल्ली.

दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 के पार, एयरपोर्ट टी3 पर AQI 325 दर्ज हुआ है.

एयरपोर्ट टी3 पर AQI 325 बहुत खराब श्रेणी में.

लोधी रोड AQI 304 बहुत खराब श्रेणी में.

IIT दिल्ली क्षेत्र में AQI 313 बहुत खराब श्रेणी में.

पूसा में ये AQI 306 दर्ज हुआ जो खराब श्रेणी में.

11:15 AM

दशहरा में आतिशबाजी के बावजूद सुबह AQI 236 दर्ज हुआ

CPCB के दिल्ली में 36 मॉनिटरिंग स्टेशन का औसत AQI खराब (200-300AQI) की श्रेणी में बना हुआ है. बीते रोज CPCB के आंकड़ों के मुताबिक, शाम 4 बजे दिल्ली का पूरे दिन का औसत AQI 220 (खराब) दर्ज हुआ.

11:12 AM

दिल्ली में आज प्रदूषण संतोषजनक श्रेणी में दर्ज की गई.

राजधानी दिल्ली में बीते दिनों प्रदूषण बड़ी चिंता का विषय बन गया था. जहां एक यूआई का स्तर 303 होने के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई थी. लगातार बिगड़ रही वायु गुणवत्ता ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया था. आज दिल्ली वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है. सफर एप के मुताबिक दिल्ली के आज का AQI 190 होने के साथ संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया है.

09:52 AM

GRAP- 2 के मद्देनजर बड़ा फैसला! आज से मेट्रो लगाएगी 40 अतिरिक्त फेरे, दिल्ली सरकार ने जारी किए निर्देश

दिल्ली में GRAP 2 लागू होने के मद्देनजर अब कम समय मे मिलेगी मेट्रो सेवा. आज से शुक्रवार तक मेट्रो के 40 अतिरिक्त फेरे लगाने का DMRC ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने DMRC को मेट्रो की फ्रेकेन्सी बढ़ाने के निर्देश जारी किए थे.

08:02 AM

स्ट्रे डॉग्स को खाना खिलाने को लेकर हुई मारपीट

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में स्ट्रे डॉग्स को खाना खिलाने को लेकर शहर के पॉश एरिया सुशांत लोक फेज 1 में देर रात को जमकर बवाल हुआ। यहां दो पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए. आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे को चप्पल से पीटा, जबकि दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए. घटना की सूचना सेक्टर 53 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

Trending news